कोरबा: जिले के पाली सीएससी के बतरा गांव में रहने वाली एक प्रसूता को डिलीवरी के लिए 108 में अस्पताल ले जाया जा रहा था इस दौरान महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ गई, जिससे हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही कर्मचारियों को प्रसूता की डिलीवरी करानी पड़ी. प्रसूता ने गाड़ी में बच्चे को जन्म दे दिया है. डिलीवरी के बाद जच्चा-बच्चा दोनों की हालत ठीक हैं.
कोरबा: एंबुलेंस में ही गूंजी किलकारी, 108 के स्टाफ ने ही कराया प्रसव - अस्पताल ले जाते वक्त डिलीवरी
प्रसूता ने गाड़ी में बच्चे को जन्म दिया है. डिलीवरी के बाद जच्चा-बच्चा दोनों की हालत स्वस्थ हैं.
एंबुलेंस में जन्मा बच्चा
मामला पाली ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बतरा के झोरकीपारा मोहल्ले की है जहां एक प्रसूता को प्रसव पीड़ा होने पर 108 को कॉल किया गया. मौके पर पहुंची 108 से प्रसूता को सीएससी के अस्पताल लाया जा रहा था. गांव से करीबन 5 किलोमीटर दूर पोड़ी पहुंचने पर अचानक महिला का दर्द बढ़ गया.
कर्मचारियों ने कराया प्रसव
ऐसे में स्थान, समय और परिस्थितियों को न देखते हुए 108 में मौजूद कर्मचारी ईएमटी परमेश्वर कश्यप और पायलट दीपक बंजारे ने गाड़ी में ही सावधानीपूर्वक महिला का प्रसव कराया. महिला ने गाड़ी में एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है. डिलवरी के बाद जच्चा-बच्चा दोनों को स्वस्थ हालत में पाली सीएससी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.