छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: कोरोना संदिग्ध महिला से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी वार्ड बॉय गिरफ्तार

क्वॉरेंटाइन सेंटर से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाई गई कोरोना संदिग्ध महिला से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी वार्ड बॉय को गिरफ्तार कर लिया है.

attempt to rape of Corona suspect woman in korba
कोरोना संदिग्ध महिला से रेप की कोशिश

By

Published : Jun 27, 2020, 8:04 PM IST

कोरबा:छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. इसी बीच कोरबा से एक शर्मसार करना वाली खबर आई है. यहां क्वॉरेंटाइन सेंटर से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाई गई कोरोना संदिग्ध महिला से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार ओडिशा से कोरबा लौटी महिला अपने 2 बच्चो के साथ कटघोरा विकासखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रही थी.

कोरोना संदिग्ध महिला से दुष्कर्म का प्रयास

महिला को सेंटर में रहते हुए 11 दिन बीत चुके थे, 26 जून की रात को महिला की तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया. महिला का आरोप है कि इलाज के दौरान अस्पताल के वार्ड बॉय शुभम गिरी गोस्वामी ने उससे दुष्कर्म का प्रयास किया. महिला ने चिल्लाकर किसी तरह अपनी लाज बचाई. अस्पताल में शोर मचते ही आरोपी शुभम अस्पताल से फरार हो गया.

पीड़ित महिला के दो छोटे बच्चे हैं. वह बच्चों के साथ ही जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हुई थी. महिला के परिजनों ने बताया कि महिला ने वार्ड बॉय से गर्म पानी मांगा तब, वह महिला को रूम में आने की बात कहने लगा. जिसके बाद आरोपी ने महिला से बच्चों को जल्दी सुला देने को कहा, इसके बाद रात करीब 11 बजे वार्ड बॉय शुभम गोस्वामी इंजेक्शन लेकर महिला के वार्ड में प्रवेश किया, महिला को इंजेक्शन लगाने के बाद उससे छेड़छाड़ करने लगा और दुष्कर्म करने का प्रयास किया.

पढ़ें-रायपुर: AIIMS में OPD की सुविधा शुरू, इलाज से पहले कराना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

आरोपी गिरफ्तार

महिला ने बाहर बैठे सुरक्षा कर्मियों को चिल्लाते हुए आवाज लगाई, तब तक वार्ड बॉय मौके से फरार हो गया. महिला ने इसकी शिकायत रामपुर चौकी में की है. घटना को गंभीरता से लेते हुए रामपुर चौकी प्रभारी और उनकी टीम ने आरोपी को रात में ही खोज निकाला और गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक शुभम गोस्वामी जिला अस्पताल में वार्ड बॉय का काम करता है, जो कि रामपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत पोड़ी बाहर का रहने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details