कोरबा: पुलिस की नाकामी से शहर में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. शहर के निहारिका क्षेत्र में एक बार फिर चाकूबाजी की वारदात सामने आई है. इस बार एमपी नगर क्षेत्र के वार्ड 23 की निर्दलीय महिला पार्षद के पति पर हमला किया गया है. बदमाशों ने पार्षद आशा जायसवाल के पति राम प्रकाश जायसवाल पर चाकू से जानलेवा हमला किया है. वारदात में घायल प्रकाश जायसवाल की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है.
पार्षद के पति पर दिनहदाड़े हमला बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
व्यस्ततम इलाके में दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटना ने शहर में एक बार फिर सनसनी फैला दी है. महाराणा प्रताप नगर वार्ड क्रमांक 23 की महिला पार्षद आशा जायसवाल के पति राम प्रकाश जायसवाल साकेत भावन से अपने मित्र रविकांत के साथ बाइक से घर लौट रहे थे, तभी निहारिका क्षेत्र के कोसा बाड़ी चौक पर पंजाब नेशनल बैंक के सामने दो बाइक सवार अज्ञात हमलावरों पीछे से उनके सीने में चाकू मार दिया. चलती गाड़ी से सीने में चाकू से हमला कर हमलावर फरार हो गया. घायल राम प्रकाश जायसवाल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पार्षद के पति पर दिनहदाड़े हमला मेयर पहुंचे अस्पताल
पार्षद के पति पर हमले की खबर मिलते ही महापौर राजकिशोर प्रसाद और सभापति श्याम सुंदर सोनी के साथ निगम के तमाम पार्षद का राम प्रकाश जायसवाल से मिलने अस्पताल पहुंचे. अस्पताल पहुंचे मेयर ने बताया कि पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है. मामले की जांच चल रही है. पुलिस जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लेगी.
पार्षद के पति पर दिनहदाड़े हमला बीच सड़क पर चाकूबाजी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पहले भी हो चुकी है चाकूबाजी
कोरबा में चाकूबाजी की यह पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी खासतौर पर निहारका क्षेत्र में बदमाशों ने चाकूबाजी की कई वारदातों को अंजाम दिया है. हालांकि पहले के लगभग सभी केस में आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. इस तरह की बढ़ती वारदातों ने शहर की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है. इस बार सरेराह बीच सड़क पर पार्षद के पति पर चाकू से हमला किया गया है. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई है. कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा ने ईटीवी को बताया कि मामला संगीन है. पुलिस को जैसे ही सूचना मिली इसकी जांच शुरू कर दी गई है. सरगर्मी से आरोपियों की तलाश की जा रही है.