छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Archaeological Museum in Korba :पुरातत्व संग्रहालय से बेशकीमती बंदूकों की चोरी, पुलिस का दावा जल्द बेनकाब होंगे चोर - Korba Crime News

पुरातत्व संग्रहालय से बेशकीमती बंदूकों की चोरी हुई है. इस घटना को गंभीरता से लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया और संदेहियों को हिरासत में लिया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरी करने वाले बेनकाब होंगे. आपको बता दें कि जिस संग्रहालय में ये चोरी की गई है वहां सुरक्षा को लेकर कई बार सवाल उठाए गए हैं.Archaeological Museum in Korba

Archaeological Museum in Korba
पुरातत्व संग्रहालय से बेशकीमती बंदूकों की चोरी

By

Published : Jun 28, 2023, 2:09 PM IST

कोरबा :पुरातत्व संग्रहालय कोरबा पर चोरों की नजर गढ़ चुकी है.इस बार चोरों ने एक कदम आगे बढ़ते हुए संग्रहालय में बेशकीमती सामानों की चोरी की है. बताया जा रहा है कि संग्रहालय से अंग्रेजों के जमाने की बंदूकें,तलवार और सिक्कों की चोरी हुई है. ये सारी चीजें कोरबा रियासत की निशानी हैं.जिन्हें संग्रहालय में आने वाली पीढ़ियों को दिखाने के लिए सहेजकर रखा गया था.

"संग्रहालय से अज्ञात चोरों ने कोरबा रियासत के निशानी के तौर पर रखे गए सामानों की चोरी की है. इसमें तीन बंदूक, तलवार सहित चांदी के सिक्के और कुछ अन्य सामानों की भी चोरी हुई है. ये सभी चीजें अंग्रेजों के शासनकाल के दौरान कोरबा रियासत की निशानी थीं. पुरातात्विक महत्व की चीजें थीं. संग्रहालय की सुरक्षा को लेकर मैंने पहले भी कई बार प्रशासन को अवगत कराया है. वर्तमान घटना की जानकारी भी उच्च अधिकारियों को दे दी है. उम्मीद है कि इन सभी महत्वपूर्ण चीजों को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा".हरि सिंह क्षत्री,मार्गदर्शक,पुरातत्व संग्रहालय

कोरबा में चाकू मारकर युवक से लूट
लक्जरी लाइफ स्टाइल दिखाकर एनटीपीसी के कर्मचारी से 32 लाख की ठगी
पुलिस ने ट्रकों से बैटरी चुराने वाले चोरों को किया गिरफ्तार



पुलिस की हिरासत में संदेही :इस घटना के बाद संग्रहालय की सुरक्षा व्यवस्था पर तो सवाल उठ ही रहे हैं.वहीं पुलिस को भी चोर चुनौती देते नजर आ रहे हैं.पुलिस ने मौके का मुआयना करने के बाद जांच शुरु की.जांच के बाद पुलिस कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.पुलिस का दावा है कि जल्द ही वो चोरों को पकड़ लेगी.वहीं इस चोरी के पीछे जो मास्टरमाइंड है उसे भी बेनकाब किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details