छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस जितनी अलोकप्रिय सरकार नहीं देखी : अमर अग्रवाल - chhattisgarh news

अमर अग्रवाल कोरबा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसा. साथ ही अजीत जोगी पर भी.

अमर अग्रवाल ने कांग्रेस पर कसा तंज

By

Published : Jul 24, 2019, 11:43 PM IST

कोरबा : छत्तीसगढ़ सरकार में पूर्व मंत्री रहे भाजपा के कद्दावर नेता अमर अग्रवाल कोरबा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, मैंने बहुत सी सरकारें देखी हैं, लेकिन इतनी अलोकप्रिय सरकार कभी नहीं देखी'.

मर अग्रवाल ने कांग्रेस पर कसा तंज

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, 'प्रदेश की जनता को इस बात की चिंता है कि बचे हुए साढ़े 4 साल किस तरह कटेंगे'. साथ ही ये भी कहा कि, 'कांग्रेस ने कभी इस तरह का अभियान नहीं चलाया इसलिए कांग्रेस पार्टी आज विलुप्त होने की कगार पर है'. भाजपा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि, 'भाजपा हर 3 साल में सदस्यता अभियान चलाती है, जिसका उद्देश्य संगठन को मजबूत करना होता है'.

सरपंच हो जाएंगे दिवालिया
अग्रवाल ने प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गुरुवा, घुरवा और बारी पर कहा कि, 'सरकार रोजगार गारंटी से इस योजना को चला रही है जिसमें कोई बुराई नहीं है, लेकिन सरपंचों के लिए उनका पैमेंट नहीं मिलना चिंता का विषय बनते जा रहा है'. उन्होंने कहा कि, 'सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए वरना सरपंच दिवालिया हो जाएंगे'. इसके साथ ही अग्रवाल ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के प्रमुख अजीत जोगी पर भी तंज कसा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details