कोरबा : कलेक्टर किरण कौशल ने अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक ली. इसमें अधिकारियों की बैठक लेकर उनके कार्यक्षेत्र में जन्म और मृत्यु का शत-प्रतिशत ऑनलाइन पंजीयन करवाने के निर्देश दिए गए. ऑनलाइन पंजीयन के बाद तैयार प्रमाण पत्र को मुफ्त में वितरण करने के निर्देश भी दिए.
कलेक्टर किरण कौशल ने चेतावनी देते हुए जन्म और मृत्यु का रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर अधिकारियों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई के निर्देश भी दिए. उन्होंने सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, पंचायत सचिवों, शासकीय और निजी चिकित्सालयों के प्रभारी अधिकारियों, नगरीय निकायों के स्वास्थ्य अधिकारियों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में होने वाले जन्म एवं मृत्यु का डाटा ऑनलाइन साॅफ्टवेयर में अपडेट कराने के निर्देश दिए. बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुंदन कुमार, सिविल सर्जन डाॅ अरुण तिवारी, सीएमएचओ डाॅ बीबी बोडे, जिला योजना और सांख्यिकी अधिकारी एमएस कंवर, जिला कार्यक्रम अधिकारी आनंद किस्पोट्टा सहित सभी अनुभागों के एसडीएम और जन्म-मृत्यु पंजीयन करने वाले रजिस्ट्रार भी शामिल हुए.