कोरबा:कटघोरा के मस्जिद में ठहरे 16 जमातियों के खिलाफ कटघोरा पुलिस ने जानकारी छुपाने और प्रशासन को गुमराह करने के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सभी महाराष्ट्र के कामठी के रहने वाले हैं. यह सभी मार्च के पहले और दूसरे सप्ताह में कटघोरा पहुंचे थे. इसकी जानकारी 23 मार्च को प्रशासन तक पहुंची थी. इनमें से एक 16 साल के किशोर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसका उपचार एम्स रायपुर में चल रहा है.
बता दें कि कटघोरा बीएमओ रुद्रपाल सिंह कंवर की शिकायत पर पुलिस ने जमातियों के प्रमुख मोहमद अनवर कमाल समेत सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बीएमओ ने बताया कि महाराष्ट्र से आए हुए मो. अनवर कमाल और 15 अन्य जमातियों के द्वारा जामा मस्जिद कटघोरा में दिनांक 2 मार्च मस्जिद में नमाज अदा करवा रहे थे. जबकि, कोरबा जिले में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी बीमारी फैलने से रोकने सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिए धारा 144 लागू है.