कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर के समीप संचालित एसईसीएल की मानिकपुर (Manikpur coal mines of Korba) कोयला खदान कोयला कंपनी के सबसे पुराने खदानों में से एक है. जहां 60 के दशक से कोयले का उत्खनन शुरू हुआ था. मानिकपुर खदान से कोयला कंपनी द्वारा घोषित तौर पर कोयला उत्खनन के अलावा दिनदहाड़े कोयले की चोरी भी हो रही है. यह सिलसिला लंबे समय से जारी है. यहां कोयला चोरी से भी अधिक गंभीर बात यह है कि स्थानीय लोग कोयला निकालने के लिए खदान के मुहाने तक पहुंच जाते हैं. जहां खदान से निकले ओवरबर्डन को डंप किया जाता है. पूर्व में उत्खनन के लिए किए जाने वाले ब्लास्टिंग से ओवरबर्डन के नीचे दबकर मजदूरों की मौत हो (Villagers forced to steal coal) चुकी है. बावजूद इसके प्रबंधन ने इस दिशा में अब तक कोई भी ठोस कदम नहीं (Administration not alert in coal theft case) उठाया है. यही वजह है कि यहां कोयला चोरी का सिलसिला बदस्तूर जारी है. स्थानीय लोग जान हथेली पर लेकर इस अवैध काम को लगातार अंजाम दे रहे हैं.
यूं होती है कोयले की चोरी
मानिकपुर खदान के मुहाने से लगे गांव दादर, भिलाईखुर्द. या फिर आसपास का कोई अन्य इलाका. यहां के स्थानीय लोगों के लिए खदान के मुहाने से कोयला चोरी करना एक तरह से उनके आजीविका का भी साधन है. ग्रामीण इसे ईंधन के तौर पर भी इस्तेमाल करते हैं. शाम को खाना पकाने वक्त वह सिगड़ी में कोयला जलाकर ही घर का चूल्हा जलाते हैं. आसपास के छोटे होटलों और जरूरत के अनुसार कोयले की खरीद-बिक्री भी होती है. प्रति बोरी कोयले का दाम 100 से 200 रुपये के बीच होता है. लेकिन इस कोयले के लिए स्थानीय लोगों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है.
यह भी पढ़ेंःCOAL CRISIS : एसईसीएल सुनिश्चित करेगा पावर प्लांटों के पास हो 18 दिनों का कोयला स्टॉक
खादान से कोयले के अलावा पत्थरों का ढ़ेर भी निकलता है
दरअसल कोयला खदान में उत्खनन के दौरान कोयले के अलावा मिट्टी और पत्थरों का ढ़ेर भी निकलता है. इसे ही ओवरबर्डन कहा जाता है. जिसे खदान के किनारे डंप किया जाता है. जिससे कि एक मानव निर्मित पहाड़ का निर्माण हो जाता है. अब ग्रामीण इसके ऊपर चढ़कर कोयला निकालने का काम करते हैं. वह काफी ऊंचाई से कोयला निकालते हैं फिर इसे सिर पर ढोकर नीचे की तरफ सफर करते हैं. कई बार स्थानीय लोग कोयला निकालने के लिए खदान के भीतर तक प्रवेश कर जाते हैं, जबकि यह पूरा इलाका बेहद संवेदनशील होता है.
एक स्थानीय की भी हो चुकी है मौत
खदान वाले इलाके में कोयला उत्खनन के लिए विशेषज्ञों की निगरानी में एसईसीएल द्वारा बारूद लगाकर ब्लास्टिंग की जाती है.इसी दौरान कोयला चोरी की नीयत से वहां मौजूद स्थानीय पर ब्लास्टिंग के दौरान ओवरबर्डन भरभरा कर गिरा था. ग्रामीण इस ओवरबर्डन के नीचे दब गया. उसका शव मानिकपुर पोखरी के पास से काफी जद्दोजहद के बाद (Death while stealing coal)बरामद हुआ. शव ढूंढने में 3 दिन का समय लग गया था. पुलिस से लेकर स्थानीय गोताखोरों को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.