छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: सड़क किनारे बने घटिया नाली को प्रशासन ने तोड़ा, जांच में खराब निकली गुणवत्ता - etv bharat

कोरबा जिले के नगर पंचायत पाली में घटिया नाली को प्रशासन ने तोड़ दिया है. डिप्टी कलेक्टर ने PWD अधिकारियों और ठेकेदार को फटकरा लगाकर नई नाली निर्माण करने का निर्देश दिया है.

nagar panchayat pali
घटिया नाली पर चला जेसीबी

By

Published : Jul 28, 2020, 12:10 PM IST

कोरबा: राष्ट्रीय राजमार्ग के पास स्थित नगर पंचायत पाली के मुख्य सड़क के किनारे बनाए गए घटिया नाली को प्रशासन ने तोड़ दिया है. इस नाली के गुणवत्ताहीन होने की लगातार शिकायतें मिल रही थी. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी इस मुद्दे को उठाया था. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने नाली के गुणवत्ता की जांच की, जिसमें नाली की गुणवत्ता बेहद खराब निकली. इसके बाद प्रशासन ने जेसीबी से नाली को तोड़ दिया.

घटिया नाली पर चला जेसीबी

पढ़ें:अजीत जोगी का मोबाइल नंबर बना हेल्पलाइन नंबर, समस्याओं का जल्द सुलझाने का लिया फैसला

अधिकारियों और ठेकेदार को फटकार

घटिया नाली पर चला जेसीबी

इस कार्रवाई के दौरान मौके पर पहुंचे डिप्टी कलेक्टर अजय उरांव ने PWD के अधिकारियों और ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई और नए सिरे से गुणवत्ता युक्त नाली का निर्माण करने के निर्देश दिए. नाली तोड़ने की कार्रवाई के पहले लोक निर्माण विभाग के एसडीओ की मौजूदगी में नाली के गुणवत्ता की जांच कराई गई. जिसमें ये पाया गया कि निर्माण के लिए नाली में लगाए गए सरिया, गिट्टी और सीमेंट की गुणवत्ता बेहद खराब है.

पढ़ें:कोरोना से जंग: छग में स्वास्थ्य विभाग के 2100 पदों पर नियमित और 3449 पदों पर संविदा भर्ती

पिछले 3 साल से बदहाल है पाली सड़क मार्ग

बेहाद खराब गुणवत्ता
बता दें कि नेशनल हाईवे में शामिल पाली सड़क मार्ग पिछले 3 साल से बदहाल है. जिला खनिज न्यास से सड़क की दशा को सुधारने के लिए साढ़े 8 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है. इसके लिए निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग को बनाया गया है. लेकिन ठेकेदार की मनमानी और विभाग की अनदेखी की वजह से ही घटिया निर्माण लगातार जारी है. जिससे स्थानीय लोगों में बेहद आक्रोश है. पिछले 3 साल से सड़क की समस्या से त्रस्त हो चुके स्थानीय निवासियों ने इसका विरोध भी किया था.क्योंकि पानी निकासी की समस्या के कारण नगर पंचायत पाली का मुख्य मार्ग बाधित होता रहता है. सड़कों के खराब होने के लिए भी यह बड़ी समस्या है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details