छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मिलावटखोरी के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, 141 किलो खोया जब्त

त्योहारी सीजन में मिलावटी मिठाइयों के खिलाफ प्रशासन ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है. शहर के कई दुकानों पर हजारों रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा कई प्रतिष्ठानों से खोवा और अमानक मिठाई जब्त की गई है.

मिलावटखोरी के खिलाप प्रशासन की कार्रवाई

By

Published : Oct 20, 2019, 12:04 AM IST

Updated : Oct 20, 2019, 11:07 PM IST

कोरबा:दीपावली का त्योहार करीब है, ऐसे में मिठाइयों की डिमांड बढ़ जाती है. सामान्य तौर पर मिष्ठान विक्रेता जितना व्यवसाय करते हैं, दीपावली के ठीक पहले व्यवसाय दोगुना हो जाता है. मांग में वृद्धि के कारण मिलावट की आशंका बनी रहती है. जिसके देखते हुए स्वास्थ्य विभाग, औषधि प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने निहारिका क्षेत्र के कई मिठाई दुकानों में छापेमारी की कार्रवाई की है.

मिलावटखोरी के खिलाप प्रशासन की कार्रवाई

इस दौरान मिठाइयों का सैंपल जांच किया गया है. जांच में अमानक पाए गए मिठाइयों के दुकान संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की गई है. दुकानों में सफाई नहीं होने के कारण दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया है.

मौके पर मौजूद कोरबा एसडीएम सुनील नायक ने बताया कि त्योहारों में मिलावट को रोकने के लिए इंदौर स्वीट्स और संतोष स्वीट्स के खिलाफ 5000 और 15000 का जुर्माना लगाया गया है. वहीं रवि स्वीट्स से 141 किलो खोया जब्त किया गया है. इसके अलावा 51 किलो मिठाई भी जब्त किया गया है.

Last Updated : Oct 20, 2019, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details