कोरबा: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 संक्रमण से एक दिन में 325 लोगों की मौत हुई है. जिसे मिलाकर अब तक कुल 4,82,876 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया है. वहीं, भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों (active cases of corona in india) की संख्या बढ़कर 2,85,401 हो गई है. छत्तीसगढ़ के कोरबा में जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. एडीएम सुनील नायक, एसडीएम हरिशंकर पैकरा, जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर समेत जिला परिवहन अधिकारी विजेंद्र पाटले कोरोना संक्रमित हुए हैं. कोरबा में बुधवार को 99 नए संक्रमित मिले थे. संक्रमितों की इसी लिस्ट में प्रशासन के अधिकारी भी शामिल हैं.
प्रशासन में हड़कंप
सभी अधिकारी कोरोना प्रोटोकॉल के पालन और जरूरी इंतजामों में लगे हैं. जिला प्रशासन के अधिकारियों के संक्रमित होने के बाद प्रशासनिक हलके में हड़कंप मच गया है. एक दिन पहले ही कलेक्टर ने फ्लैग मार्च निकालकर कोरोना प्रोटोकॉल के पालन और सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया था. साथ ही लोगों से अपील की थी कि वह हर हाल में एहतियात बरतें और लापरवाही ना करें. ऐसे में अधिकारियों के ही संक्रमित होने पर कहीं ना कहीं कार्यों के सुचारू क्रियान्वयन में बाधा आएगी. संक्रमित होने वाले सभी अधिकारी उच्च स्तर के जिला स्तर के अधिकारी हैं. एडीएम, एसडीएम, जिला पंचायत सीईओ और परिवहन अधिकारी सहित कुल 6 लोगों के संक्रमित होने की जानकारी सामने आई है.
बैठकों में भी लिया हिस्सा
संक्रमित होने वाले अधिकारी प्रशासन की ओर से आयोजित सभी बैठकों में भी हिस्सा लेते रहे हैं. जोकि अब प्रशासन के लिए चिंता का कारण है. मंगलवार को भी जिला प्रशासन ने जन चौपाल का आयोजन किया था. जहां आम लोगों से शिकायत भरे 71 आवेदन प्राप्त किए थे. सभी अधिकारी प्रशासनिक बैठकों के जरिये एक-दूसरे के संपर्क में रहते हैं. उच्चाधिकारियों के संक्रमित होने के बाद अब प्रशासन के सभी अधिकारी एक तरह से रिस्क पर हैं.
Janjgir Champa के सक्ती ब्लॉक में आज से नाइट कर्फ्यू, कोविड संक्रमण दर ने 4 % को किया पार
एक्टिव केस की संख्या 300 पार