छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

फेसबुक पर युवती का अश्लील फोटो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार - कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा

फेसबुक पर अश्लील बातें लिखकर युवती को बदनाम करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने युवती का फोटो भी वायरल किया था. जिस पर युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी.

accused of viral photo of girl
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 4, 2021, 8:36 PM IST

कोरबा:फेसबुक पर अश्लील बातें लिखकर युवती को बदनाम करना युवक को भारी पड़ गया. शिकायत पर पुलिस ने आईटी सेल (IT CELL) से जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

फोटो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली में एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि राहुल राज नाम का युवक पिछले 2 महीने से जान से मारने की धमकी दे रहा है. सार्वजनिक जगह पर बदनाम करने के साथ ही युवती की फेसबुक पर उसका नाम और मोबाइल नंबर अपलोड कर अश्लील बातें लिखकर पोस्ट कर रहा है.

महासमुंदः नशीली दवा के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा

शिकायत पर जांच करने के बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक निहारिका क्षेत्र में छिपा हुआ है. इस पर पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी की और युवक को पकड़ा. पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम राहुल राज बताया. जो खपराभट्ठा (बांदा, उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है.

अश्लील फोटो कर रहा था वायरल

कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि आरोपी युवक युवती का अशलील फोटो बनाकर फेसबुक में वायरल कर दिया था. जिसके बाद युवती के पास लगातार फोन आने शुरू हो गए थे. इससे युवती परेशान थी. जिसके बाद उसने कोतवाली थाना पुलिस से मामले की शिकायत की थी. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details