छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: प्रेमिका के पिता ने युवक को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार - कोरबा में मर्डर का आरोपी गिरफ्तार

युवक की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 23 वर्षीय विक्रम 1 महीने पहले ही जेल से जमानत पर रिहा हुआ था. पुरानी रंजिश के कारण उसकी प्रेमिका के पिता राशिद मोहम्मद ने ही उसे पीटकर मौत के घाट उतार दिया.

accused of killing young man arrested
मर्डर का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 26, 2020, 8:22 PM IST

Updated : Nov 26, 2020, 8:58 PM IST

कोरबा: डंडे से पीट-पीट कर युवक की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वारदात बालको थाना क्षेत्र की है, जहां 23 वर्षीय युवक विक्रम 1 महीने पहले ही जेल से जमानत पर रिहा हुआ था. पुरानी रंजिश के कारण उसकी प्रेमिका के पिता राशिद मोहम्मद ने ही उसे पीटकर मौत के घाट उतार दिया था. वारदात के चंद घंटों के बाद ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

विक्रम दास महंत रवि शंकर नगर कोरबा का निवासी था. जो 25 नवंबर की शाम को परसाभाठा, बालको के अपने पुराने निवास स्थान पर घूमने के लिए आया था. यहां राशीद मोहम्मद भी रहता है. राशिद के परिजन और विक्रम दास के बीच पहले से ही रंजिश थी. दरअसल, आरोपी की बेटी के साथ विक्रम का प्रेम प्रसंग था. जिसे लेकर दोनों परिवार के बीच विवाद था. इसी केस में विक्रम जेल में 1 साल तक बंद था.

पढ़ें-रिश्ते को किया शर्मसार: चाचा ने भतीजी से किया दुष्कर्म, शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार

आरोपी की बेटी ने ही दर्ज कराई रिपोर्ट

विक्रम 1 महीने पहले ही जमानत पर रिहा होकर बाहर आया था, इस दौरान बीती शाम जब वह आरोपी के घर के बगल में अपने दोस्तों से मिल रहा था. तभी करीब रात के 8 बजे आरोपी राशिद ने गुस्से में आकर विक्रम पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. घटना के बाद डायल 112 की सहायता से लहूलुहान विक्रम को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.आरोपी राशिद की बेटी ने ही बाल्को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने भागने की फिराक में लगे राशिद को गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Nov 26, 2020, 8:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details