कोरबा: कोरबा पुलिस ने नाबालिग के साथ अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को जांजगीर-चांपा से गिरफ्तार (kidnapping and rape accused arrested korba)किया है. आरोपी के कब्जे से नाबालिक को भी छुड़ा लिया गया है. आरोपी अपहृत बालिका को वाराणसी ले जाने की तैयारी में था.
12 दिसंबर को दर्ज की गयी थी शिकायत
आरोपी संतोष उर्फ लल्ला उरावं के खिलाफ पुलिस को 12 दिसंबर 2021 को शिकायत मिली थी. प्रार्थी ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग लड़की को अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर भगा ले गया है. रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में धारा 363 के तहत अपराध दर्ज किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने मौके पर जाकर मोहल्ले में बारीकी से पूछताछ की. पता चला कि मोहल्ले का एक लड़का भी उसी दिन से अपने घर नहीं आया है. इस बात की सूचना मिली कि आरोपी नाबालिग को लेकर बाराद्वार जांजगीर अपने रिश्तेदार के घर गया है. सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर बाराद्वार रेलवे स्टेशन से आरोपी संतोष उरांव को गिरफ्तार किया. सकुशल अपहृत बालिका को भी बरामद किया.