छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जादू-टोना करने वाला कहकर बुजुर्ग को प्रताड़ित करने वाले आरोपी गिरफ्तार - आरोपी गिरफ्तार

गरियाबंद के मैनपुर ब्लॉक में एक बुजुर्ग व्यक्ति के आत्महत्या का कारण बनने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Accused of harassing an old man
प्रताड़ित करने वाला आरोपी

By

Published : Jul 11, 2020, 12:28 AM IST

Updated : Jul 11, 2020, 12:27 PM IST

गरियाबंद: देवभोग थाना के मैनपुर ब्लॉक के झारगांव में एक 65 साल के बुजुर्ग को जादू-टोना के नाम से प्रताड़ित किए जाने पर बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. परिजनों ने देवभोग थाना में इसकी मौखिक शिकायत की थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रताड़ित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

कोरबा: कांग्रेस संगठन की बैठक में उठा कोयला, कबाड़ और डीजल के अवैध कारोबार का मुद्दा

बीते 19 जून को की थी आत्महत्या

पुलिस ने बताया कि यह घटना बीते 19 जून की है. मनु नागेश नाम के एक व्यक्ति ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई थी की उसके पिता ने आत्महत्या कर ली है. मामला दर्ज कर जांच पड़ताल करने पर पुलिस ने पाया कि आत्महत्या करने वाले व्यक्ति को उसके गांव के तीन लोगों ने जादू-टोना करने वाला बताकर प्रताड़ित किया. इस प्रताड़ना के चलते बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

कोरबा: जर्जर टंकी की ओर लापरवाह बना प्रशासन, लोग खतरे के बीच डर में बिता रहे जीवन

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

घटना की सूचना व्यक्ति के बेटे ने थाने में की थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले में शामिल महिला समेत तीनों आरोपियों को गिफ्तार कर लिया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ टोनही प्रताड़ना निषेध अधिनियम की धारा 4 और 5 के तहत अपराध दर्ज कार्रवाई में जुट गई है.

कोरबा: मवेशियों को कांजी हाउस पहुंचाने का काम जोरों पर

आए दिन सामने आते हैं टोनही प्रताड़ना के मामले

बता दें कि ग्रामीण इलाकों में टोनही प्रताड़ना के केस आए दिन सामने आते रहते हैं. लोगों को टोनही कहकर या टोनही होने के शक में मौत के घाट उतार दिया जाता है. या फिर जादू-टोना करने वाला बोलकर प्रताड़ित किया जाता है. यही कारण है कि झारगांव का रहने वाला बुजुर्ग इस प्रताड़ना को सहन नहीं कर पाया और इससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली.

Last Updated : Jul 11, 2020, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details