छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबाः फर्जी पुलिस बनकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रामपुर विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को एक शातिर ठग को गिरफ्तार गिया गया. गिरफ्तार ठग पुलिस की वर्दी पहन कर ठगी कर रहा था. घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ठग को गिरफ्तार कर लिया गया है.आरोपी के पास से पुलिस की वर्दी भी जप्त की गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

Accused of cheating by being a fake policeman arrested
फर्जी पुलिस बनकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 12, 2021, 11:01 PM IST

कोरबाःरामपुर विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को एक शातिर ठग को गिरफ्तार गिया गया. गिरफ्तार ठग पुलिस की वर्दी पहन कर ठगी कर रहा था. घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ठग को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ शिकायत मिली थी कि वह पुलिस की वर्दी पहन कर लोगों को धमका रहा था. और वसूली कर रहा था. आरोपी ने पुलिस कस्टडी से छुड़ाने के नाम पर भी ठगी की है.

फर्जी पुलिस बनकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

वर्दी पहन कर करता था ठगी

पुलिस ने बताया कि पीड़ित शिवदास ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वर्दी पहने हुए एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर आकर जेल में बंद आरोपी को छुड़ाने के नाम पर पैसा वसूल किया है. पीड़ित का लड़का प्रेम दास हत्या के मामले में जिला जेल कोरबा में बंद है कि जिसको छुड़ाने के लिए आरोपी ने 10 हजार रुपए वसूल किया था. पीड़ित की शिकायत पर आरोपी की पतासाजी की गई.

आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि विवेचना के दौरान कार्रवाई करते हुए आरोपी के संबंध में मुखबिर पता लगाया गया. मुखबिर से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को कोथारी गांव का रहने वाला बताया गया. आरोपी की सूचना पर चांपा गांव में घेराबंदी की गई जहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसके पास से एक नग पुलिस की वर्दी और 500 रुपए भी जप्त किया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details