छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नाबालिग लड़की से बलात्कार का आरोपी 6 घंटे में गिरफ्तार, 3 दिन के अंदर पेश हुआ चालान

कोरबा जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र में नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के बाद उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया है. प्रकरण की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए कोरबा पुलिस ने 6 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार किया.

rape accused arrested
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Nov 8, 2020, 11:06 AM IST

Updated : Nov 8, 2020, 11:47 AM IST

कोरबा: रामपुर विधानसभा क्षेत्र में नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के बाद उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया है. परिजनों ने इसकी शिकायत उरगा थाने में कराई थी. परिजनों की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को 6 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम गोपी कुमार पाटले बताया जा रहा है.

accused-arrested-for-raping-minor-girl-in-korba

प्रकरण की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए कोरबा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने टीम गठित कर प्रकरण में त्वरित विवेचना कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपी को 3 दिन के अंदर सभी सबूतों के साथ न्यायालय में पेश किया गया.

पढ़ें: बलरामपुर: नाबालिग लड़की का अपहरण और रेप के आरोप में युवक गिरफ्तार

महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध

छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए महिला सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. रामपुर विधानसभा क्षेत्र में पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने महिलाओं पर घटित अपराधों में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए हैं.

  • 6 नवंबर को राजनांदगांव में 5 साल की मासूम से पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, बच्ची का इलाज जारी, आरोपी गिरफ्तार
  • 6 नवंबर को बलरामपुर में नाबालिग लड़की का अपहरण और रेप के आरोप में युवक गिरफ्तार
  • 2 नवंबर को बिलासपुर में शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • 26 अक्टूबर को केशकाल में नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर किया रेप

पिछले कुछ सालों के आंकड़े पर एक नजर

छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में शामिल है, जहां लिंग अनुपात बेहतर है, लेकिन महिलाओं के खिलाफ अपराध का ग्राफ माथे पर चिंता की लकीरें खींचता है. पिछले कुछ सालों के आंकड़े पर नजर डाल लेते हैं.

पूरे प्रदेश में 2015-20 तक बलात्कार के मामले

साल बलात्कार
2015 1561
2016 1627
2017 1926
2018 2091
2019-20 2520

पढ़ें: कोरबा: 8 साल की बच्ची से रेप की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

देश में बलात्कार के मामले

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में हर दिन लगभग 95 महिलाओं से बलात्कार होता है. इस साल कुल 32,033 बलात्कार के मामलों में से 11 प्रतिशत दलित समुदाय से थे. वहीं बच्चियों के खिलाफ अपराध 4.5% की वृद्धि हुई.

बच्चियों के खिलाफ अपराध

एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार बच्चों के खिलाफ अपराधों के मामलों में वृद्धि देखी गई. 2018 की तुलना में 2019 में 4.5% की वृद्धि. 2019 में बच्चों के खिलाफ अपराध के कुल 1.48 लाख मामले दर्ज किए गए.



Last Updated : Nov 8, 2020, 11:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details