कोरबा:कटघोरा थाना से एक साल पहले भागे आरोपी को पकड़ने में कटघोरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. आरोपी पर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला दर्ज था. पुलिस ने आरोपी को महाराष्ट्र के पुणे से पकड़ा है.
कटघोरा थानातंर्गत सिंघिया में एक साल पहले 2018 में सोधन यादव ने एक नाबालिग लड़की के साथ अनाचार की घटना को अंजाम दिया था. जिसके आरोप में सोधन यादव को गिरफ्तार किया गया था. इस दौरान चालाकी दिखाते हुए वो पुलिस हिरासत से हथकड़ी सहित फरार हो गया था. जिसे काफी पताशाजी के बाद भी पकड़ा नहीं गया.