छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: लोहे की रॉड से भाई-बहन पर जानलेवा हमला, आरोपी युवक गिरफ्तार - कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया

उरगा थाना क्षेत्र में कुरूडी में एक लड़की और उसके भाई पर युवक ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

a-person-attacked-girl-with-an-iron-rod-in-kurudi-of-rampur
उरगा थाना क्षेत्र में जानलेवा हमला

By

Published : Sep 23, 2020, 7:55 PM IST

Updated : Sep 23, 2020, 8:24 PM IST

कोरबा:उरगा थाना क्षेत्र में कुरूडी में रहने वाली एक लड़की और उसके भाई पर युवक ने 14 सितंबर की रात लोहे की रॉड से हमला कर दिया था. हमले में लड़की और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

पुलिस ने मारपीट के आरोप में युवक को किया गिरफ्तार

पीड़िता ने बताया कि वह अपने भतीजे के साथ स्कूटी से अपने भाई के घर जा रही थी. तभी अचानक रास्ते में आरोपी रामनारायण कश्यप ने युवती से छेड़छाड़ कर रहा था. इतना ही नहीं लड़की के साथ उसने मारपीट भी की. लड़की ने बताया कि छेड़छाड़ के दौरान रामनारायण कश्यप ने लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया. हमला इतना जबरदस्त था कि लड़की का हाथ तोड़ दिया.

रेत उत्खनन मामले में गुंडागर्दी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, SDM करेंगे केस की जांच

इतना ही नहीं पीड़िता का भाई अपनी बहन को अस्पताल ले जा रहा था, तभी अचानक आरोपी रामनारायण कश्यप ने उसपर भी जानलेवा हमला कर दिया, जिसके बाद पीड़िता का भाई भी बेहोश हो गया.

आदिवासियों से मारपीट का केस: राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य पहुंचे बेचाघाट

पीड़िता ने बताया कि 112 के पुलिसकर्मियों को सूचना दिया. सूचना के बाद पुलिसकर्मियों ने पीड़ितों को चांपा के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां से उनको प्राइवेट हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया है. पीड़िता ने उरगा थाने में आरोपी के खिलाफ मारपीट और छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उरगा पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट मे आरोपी को जेल भेज दिया है.

Last Updated : Sep 23, 2020, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details