कोरबा:कटघोरा थाना क्षेत्र के जटगा चौकी इलाके में एक युवक ने पहले अपनी प्रेमिका की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी, उसके बाद खुद फांसी पर लटककर आत्महत्या कर लिया. मामले की जानकारी लगते ही जटगा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
मुखवा निवासी युवक सत्तु श्याम गोंड ने गांव में ही रहने वाली प्रेमिका बसंता की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी, इसके बाद घर से 1 किलोमीटर दूर पेड़ से फांसी लगाकर संतु ने भी खुदकुशी कर ली. जानकारी के मुताबिक बसंता बाई पहले से ही तलाकशुदा थी. वहीं संतु गोड की पत्नी भी संतु से तलाक ले चुकी है. संतु श्याम के साथ बसंता बाई का प्रेम संबंध था, जिससे वह संतु श्याम गोंड के घर मिलने आया करती थी, लेकिन ग्रामवासियों के अनुसार रात में दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ, जिससे संतु गोंड धारदार हथियार से उसके सिर पर वार कर दिया.