छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेपटरी हुई मालगाड़ी, कोयला लूटने के लिए उमड़ पड़े लोग

कोरबा के दीपका में कोयले से भरी एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण मुख्य मार्ग में जाम की स्थिति बन गई. यहां कोयला लूटने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई.

Derailed goods train
पटरी से उतरी मालगाड़ी

By

Published : Apr 17, 2020, 12:21 PM IST

Updated : Apr 17, 2020, 2:06 PM IST

कोरबाः दीपका में गुरुवार की सुबह कोयले से लदी मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण यातायात बाधित हो गया. मालगाड़ी के बेपटरी होते ही स्थानीय लोगों में ज्यादा से ज्यादा कोयला बटोरने की होड़ मच गई. अफरा-तफरी में सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ गईं, लेकिन कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे रेलवे के स्टाफ और पुलिसकर्मियों ने भीड़ को हटाया.

पटरी से उतरी मालगाड़ी

कोरबा रेलवे स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि गांधीनगर दीपका से लोड होकर जा रही मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए, जिसके कारण दीपका चौक तक आने-जाने वाले मुख्य मार्ग में जाम की स्थिति बन गई.

बता दें कि दीपका क्षेत्र में एशिया का सबसे बड़ा कोल माइंस है, जहां से देशभर के पॉवर प्लांट्स को कोयले की आपूर्ति की जाती है. लॉकडाउन में यात्री ट्रेनों के पहिए जरूर थम गए हैं, लेकिन कोरबा से कोयला परिवहन लगातार जारी है.

Last Updated : Apr 17, 2020, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details