कोरबा: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. आए दिन सैकड़ों मरीजों की पहचान हो रही है. मंगलवार को जिले में कोरोना विस्फोट हुआ है. देर रात को मिले मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, जिले में 92 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसमें शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक के मरीज शामिल हैं. संक्रमितों को कोविड अस्पताल में भर्ती करने और होम आइसोलेट करने की प्रक्रिया जारी है.
कोरबा में अब तक का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले कोरबा में एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज नहीं आए हैं. 92 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से इलाके में हड़कंप है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में आम जनता से लेकर व्यापारी वर्ग, शासकीय सेवक और संयंत्रों के कर्मचारी भी शामिल हैं.
कोरबा के इन इलाकों में मिले कोरोना मरीज
शहर के आरपी नगर कॉलोनी में एक ही परिवार के 6 सदस्य पॉजिटिव आए हैं. इसके अलावा कोविड-19 अस्पताल के 4 कर्मचारी, बालको सेक्टर 4 से 4 कर्मी, बालको से 2 अन्य, ग्राम गोढ़ी और बेला से कुल 8 मरीज मिले हैं. गोढ़ी से एक ही परिवार के 3 सदस्य और बेला में एक ही परिवार के 4 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दर्री के नीलगिरी बस्ती से 3, ग्राम बोईदा ओढ़ालीडीह से 2, नवागांव कटघोरा वार्ड क्रमांक 5 से 2, आईटीआई कॉलोनी से 2, डींगापुर से 2, साडा कॉलोनी, जमनी पाली से 2, ड्रिलिंग कैंप से 2, धर्मपुर गेवरा बस्ती से 2, चांपा मेन रोड से 2 और छुरीकला से भी संक्रमित मरीज मिले हैं.
पढ़ें: रायगढ़ में बढ़ रहे कोरोना के गंभीर मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने माना वेंटिलेटर की कमी
छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस