छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कटघोरा: कोरोना के 7 नए केस मिले, 16 केस कटघोरा से, 15 एक्टिव

छत्तीसगढ़ में कोरबा का कटघोरा कोरोना संक्रमितों का हॉट स्पॉट बन गया है. एक बार फिर यहां 7 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. एम्स ने इसकी पुष्टि की है. अकेले कटघोरा में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 16 जबकि कोरबा में 17 कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं.

7 new corona cases found in Halspot Katghora in Chhattisgarh, number reached 17 in Korba
कटघोरा में कोरोना के 7 नए केस मिले, कोरबा में संख्या पहुंची 17

By

Published : Apr 12, 2020, 7:42 AM IST

Updated : Apr 12, 2020, 11:45 AM IST

कोरबा: छत्तीसगढ़ में तबलीगी जमात का दंश कोरबा जिले का कटघोरा भुगतने लगा है, शनिवार देर रात फिर 7 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले. एम्स ने इसकी पुष्टि भी कर दी है. इससे पहले यहां नौ केस मिल चुके हैं. अकेले कटघोरा में संक्रमितों की संख्या 16 हो गई है. जबकि कोरबा जिले में ये संख्या 17 तक पहुंच चुकी है, इनमें 2 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. ये राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या की करीब दो तिहाई है. इन नए मामलों को मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमित केस की संख्या बढ़कर 25 हो गई है.

कटघोरा में कोरोना के 7 नए केस की पुष्टि

बता दें कि महाराष्ट्र के कामठी से कटघोरा की जामा मस्जिद में 14 जमाती आए थे, जिनमें से एक किशोर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद इनके संपर्क में आए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद सरकार ने कटघोरा को हॉट स्पॉट घोषित कर सील कर दिया था.

शनिवार देर रात आई रिपोर्ट में 7 नए पॉजिटिव मिलने से संक्रमितों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका है.

एक नजर आंकड़ों पर-

  • राज्य में कुल पॉजिटिव- 25
  • कुल स्वस्थ मरीज- 10
  • कुल मरीज जिनका इलाज जारी- 15
  • सभी मरीज कोरबा जिले के कटघोरा के रहने वाले हैं.
  • रायपुर के 5 मरीज, सभी स्वस्थ
  • बिलासपुर का एक मरीज स्वस्थ
  • दुर्ग और राजनांदगांव के भी एक-एक मरीज स्वस्थ
Last Updated : Apr 12, 2020, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details