कोरबा: नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर कोरबा में कल सुबह 8 बजे शुरू हुई मतदान की प्रक्रिया शाम को 5 बजे तक चली, जिसमें कुछ मतदान केंद्रों में देर शाम तक मतदाताओं की कतार लगी रही. कोरबा में कुल 65.76 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
कोरबा में कुल 67 फीसदी से ज्यादा हुआ मतदान, महिलाएं रहीं सबसे आगे - लोकतंत्र के महापर्व
नगर पालिक निगम कोरबा में इस बार महिलाओं ने लोकतंत्र के महापर्व में पुरुषों के अपेक्षा ज्यादा सहभागिता निभाई. वहीं जिले में कुल 67.37 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.
जहां नगर पालिक निगम कोरबा में 65.76 फीसदी मतदान दर्ज किया गया तो वहीं अन्य नगर पंचायतों को मिलाकर कोरबा जिले का कुल मतदान 67.37 फीसदी रहा. लोकतंत्र के इस महापर्व में लोगों का खासा उत्साह दिखा. मतदान केंद्रों में मतदाताओं की ज्यादा भीड़ होने के कारण समय से आधे घंटे बाद तक प्रक्रिया चलती रही.
लोकतंत्र के महापर्व में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
बता दें कि जिले में महिलाओं का मतदान प्रतिशत 68.49 फीसदी रहा, जबकि इनकी तुलना में पुरुष काफी पीछे रह गए. पुरुषों का मतदान प्रतिशत 66.32 फीसदी ही रहा.