कोरबा:जिले के हरदीबाजार चौकी अंतर्गत हरदीबाजार बस्ती के बड़ा तालाब रास्ता में पड़ने वाले कुएं में बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई. कुछ ग्रामीणों ने बच्ची का शव कुएं में तैरते देखा. जिसकी सूचना उन्होंने हरदीबाजार चौकी में दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला. बच्ची तीन दिनों से लापता थी.
तीन दिनों से लापता थी बच्ची
बच्ची की शिनाख्त स्वाती गोस्वामी के रूप में हुई है. जिसके पिता लैलाराम गोस्वामी नराईबोध में सब्जी का धंधा करते थे. तीन दिन पहले उन्होंने बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस को जब कुएं में बच्ची की लाश मिलने की सूचना मिली तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. लैलाराम गोस्वामी को भी शिनाख्ती के लिए बुलाया गया. जांच में शव की शिनाख्त स्वामी गोस्वामी के रूप में हुई.