छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

3 दिनों से लापता बच्ची का शव कुएं में मिला - korba news

कोरबा जिले में कुएं में 6 साल की बच्ची का शव मिला. 3 दिनों से बच्ची लापता थी.

6-year-old girl dies due to drowning in a well in korba
6 साल की बच्ची की मौत

By

Published : Mar 7, 2021, 5:20 PM IST

Updated : Mar 7, 2021, 5:28 PM IST

कोरबा:जिले के हरदीबाजार चौकी अंतर्गत हरदीबाजार बस्ती के बड़ा तालाब रास्ता में पड़ने वाले कुएं में बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई. कुछ ग्रामीणों ने बच्ची का शव कुएं में तैरते देखा. जिसकी सूचना उन्होंने हरदीबाजार चौकी में दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला. बच्ची तीन दिनों से लापता थी.

तीन दिनों से लापता थी बच्ची

बच्ची की शिनाख्त स्वाती गोस्वामी के रूप में हुई है. जिसके पिता लैलाराम गोस्वामी नराईबोध में सब्जी का धंधा करते थे. तीन दिन पहले उन्होंने बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस को जब कुएं में बच्ची की लाश मिलने की सूचना मिली तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. लैलाराम गोस्वामी को भी शिनाख्ती के लिए बुलाया गया. जांच में शव की शिनाख्त स्वामी गोस्वामी के रूप में हुई.

मौके पर पहुंची पुलिस

बच्ची के पिता का कहना है कि उसका भांजा जो हरदी बाजार में रहता है, उस पर संदेह जताया है. पीड़ित पिता का कहना है कि बच्ची की जब खोजबीन की जा रही थी तब आंगनबाड़ी से इस बात की जानकारी मिली कि बच्ची उनके भांजे के साथ गई है.

आर्थिक तंगी की वजह से खुदकुशी?, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही दर्री सीएसपी खोमनलाल सिन्हा, कुसमुंडा पुलिस टीम पहुंची. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Mar 7, 2021, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details