कोरबा: शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. चोरों ने घर के बाहर खड़े एक चारपहिया वाहन की चोरी कर ली है. मामला मानिकपुर इलाके के रविशंकर शुक्ला नगर का है.
कोरबा: घर के बाहर से चारपहिया वाहन की चोरी - 4 wheeler
शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. चोरों ने एक चारपहिया वाहन को निशाना बनाया है.
मौका-ए-वारदात का मुआएना.
वाहन मालिक दिनेश कुमार ने बताया कि उसकी गाड़ी SECL में ठेके पर लगी हुई है. रोज की तरह ड्राइवर शाम को गाड़ी खड़ी कर चाबी देकर चला गया. सुबह जब वापस ड्राइवर गाड़ी लेने पहुंचा, तब गाड़ी गायब थी.
मालिक ने चोरी का पता लगते ही मानिकपुरी थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया. पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है.