कोरबा: बालको थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से चार नाबालिग लापता हो गए हैं. जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सभी थानों और चौकियों को अलर्ट जारी किया गया है. पुलिस बच्चों की तलाश में लगी हुई है लेकिन,अब तक कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा है.
जानकारी के अनुसार बच्चे बालको के एमजीएम स्कूल के छात्र हैं. जो 1 दिन पहले सुबह लगभग 6 बजे 26 जनवरी की परेड के रिहर्सल में शामिल होने की बात कहकर घर से निकले थे.
परिजनों की चिंता बढ़ी
इसके बाद चारों बच्चे लापता हैं. इनमें से एक बच्चे के पास मोबाइल फोन भी है. लेकिन नंबर स्विच ऑफ आ रहा है, जिसकी वजह से परिजनों की चिंता बढ़ गई है.
पढ़ें : रेलवे प्रबंधन ने नहीं निभाया वादा, रेल संघर्ष समिति ने की FIR की मांग