छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: बालको क्षेत्र से 4 नाबालिग लापता, परिवार परेशान, पुलिस पर सवाल - मानव तस्करी

कोरबा जिले के बालको क्षेत्र से 4 नाबालिग छात्र के लापता हो गए हैं. पुलिस छात्रों की तलाश में लगी हुई है.

4 minors missing
नाबालिग लापता

By

Published : Jan 8, 2020, 7:29 AM IST

Updated : Jan 8, 2020, 9:04 AM IST

कोरबा: बालको थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से चार नाबालिग लापता हो गए हैं. जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सभी थानों और चौकियों को अलर्ट जारी किया गया है. पुलिस बच्चों की तलाश में लगी हुई है लेकिन,अब तक कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा है.

बालको क्षेत्र से 4 नाबालिग लापता

जानकारी के अनुसार बच्चे बालको के एमजीएम स्कूल के छात्र हैं. जो 1 दिन पहले सुबह लगभग 6 बजे 26 जनवरी की परेड के रिहर्सल में शामिल होने की बात कहकर घर से निकले थे.

बालको क्षेत्र से 4 नाबालिग लापता

परिजनों की चिंता बढ़ी

इसके बाद चारों बच्चे लापता हैं. इनमें से एक बच्चे के पास मोबाइल फोन भी है. लेकिन नंबर स्विच ऑफ आ रहा है, जिसकी वजह से परिजनों की चिंता बढ़ गई है.

पढ़ें : रेलवे प्रबंधन ने नहीं निभाया वादा, रेल संघर्ष समिति ने की FIR की मांग

पहले मामले को गंभीरता से नही लिया

बच्चों के लापता होने की सूचना सुबह ही पुलिस को दे दी गई थी. लेकिन पुलिस ने इस मामले को प्रथम दृष्टया में गंभीरता से नहीं लिया. शाम होने के बाद भी बच्चे जब घर नहीं लौटे तब पुलिस ने बच्चों की तलाश शुरू की.

पढ़ें :अंतरराज्यीय तस्करों से 30 किलो गांजा जब्त

तलाश में लगी पुलिस की 3 टीम

टीआई लखन पटेल ने बताया कि 'बच्चों के लापता होने की सूचना मिली है. पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है. जल्द ही बच्चों को खोज निकाला जाएगा. बच्चों की तलाश के लिए 3 टीमें बनाई गई हैं'.

Last Updated : Jan 8, 2020, 9:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details