कोरबा:अवैध कारोबार को रोकने के लिए पुलिस की ओर से लगातार विशेष अभियान चलाई जा रही है. इस अभियान के तहत लगातार अवैध काम करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में शनिवार को रजगामार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, रजगामार पुलिस ने पिकअप वाहन में अवैध रूप से लोहे के कबाड़ का परिवहन करते हुए 4 आरोपियों को पकड़ा है.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
- बलवंत सारथी रायगढ़ जिले के साकिन हाटी थाना क्षेत्र के छाल गांव का रहने वाला है.
- फिरतु अगरिया कोरबा जिले के रजगामार के साकिन केरवा चौकी क्षेत्र का रहने वाला है.
- मील सिंह कंवर रजगामार के साकिन केरवा चौकी क्षेत्र का रहने वाला है.
- शनिराम अगरिया रजगामार के केरवा चौकी क्षेत्र का रहने वाला है.
2 टन कबाड़ जब्त
चारों आरोपियों को कोरकोमा गांव में पकड़ा गया है, जिनसे कबाड़ का दस्तावेज दिखने को कहा गया था, लेकिन वे कोई बिल नहीं दिखा पाए. जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से परिवहन के लिए उपयोग किए गए पिकअप और लगभग 2 टन कबाड़ जब्त किया है, जिसकी कीमत 38 हजार रुपये बताई जा रही है.
एक ही दिन में दूसरा मामला