कोरबा: जिला खनिज न्यास की बैठक में 320 करोड़ रुपये के काम स्वीकृत किए गए हैं. प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद यह खनिज न्यास की दूसरी बैठक थी. पहली बैठक बिना नतीजे खत्म हो गई थी. जिसके बाद सोमवार की बैठक को लेकर सीएम का निर्देश था कि, यह बैठक किसी भी हाल में टलनी नहीं चाहिए. इसलिए प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने अपनी अध्यक्षता में ही बैठक संपन्न करा ली.
खनिज न्यास की बैठक के लिए प्रभारी मंत्री और डीएमएफ के चेयरमैन प्रेमसाय सिंह कोरबा पहुंचे थे. बैठक में जिला वासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, खेती-किसानी और किसानों की आमदनी बढ़ाने के प्रयासों, युवाओं को कौशल विकास के साथ स्वास्थ्य सुपोषण, पेयजल, पर्यावरण संरक्षण और समाज कल्याण के लिए 320 करोड़ रुपये के काम को स्वीकृती दी गई.