छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दो हिस्से में बंटा कोरबा, 2 निरीक्षक करेंगे ट्रैफिक कंट्रोल - कोरबा में 2 निरीक्षक करेंगे ट्रैफिक कंट्रोल

कोरबा में यातायात व्यवस्था (traffic system in korba) को दुरुस्त रखने के लिए जिले को दो हिस्से में बांट दिया गया है. इसे पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र का नाम दिया गया है. इसके साथ यहां पर दो निरीक्षकों की पदस्थापना की गई है. जिले में पहली बार ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए दो निरीक्षकों की पदस्थापना की गई है. पूर्व क्षेत्र के नए प्रभारी लखन पटेल को बनाया गया है.

2 inspectors will do traffic control in Korba
2 निरीक्षक संभालेंगे कोरबा की ट्रैफिक व्यवस्था

By

Published : Jun 14, 2021, 9:13 PM IST

कोरबा:कोरबा जिले में यातायात व्यवस्था (Korba Traffic Police) को संभालने के लिए एक नहीं, बल्कि 2 निरीक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है. एक के हिस्से में कोरबा पूर्व क्षेत्र दिया गया है. वहीं दूसरे को कोरबा पश्चिम की जिम्मेदारी दी गई है. पूर्व क्षेत्र के नए प्रभारी लखन पटेल ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी करने के साथ संबंधित निरीक्षक को नई पदस्थापना में काम करने के निर्देश दिए थे.

2 निरीक्षक संभालेंगे कोरबा की ट्रैफिक व्यवस्था

यातायात निरीक्षक ने बताया कि जेबरा क्रॉसिंग के लिए नियम तय किए गए हैं. इसका उल्लंघन किए जाने पर संबंधित चालकों को पेनाल्टी भरनी होगी. सभी क्षेत्रों में इसके लिए काम किया जाएगा. कोरबा जिला का गठन 25 मई 1998 में अविभाजित मध्यप्रदेश के दौरान हुआ था. 23 साल में पहली बार नए प्रयोग के तौर पर यातायात की जिम्मेदारी दो निरीक्षक को दी गई है.

हरकत में कोरबा ट्रैफिक पुलिस: नंबर प्लेट पर पदनाम और जाति लिखा तो कटेगा चालान

नए प्रभारी ने चलाया अभियान

सोमवार को नए प्रभारी लखन पटेल ने जांच अभियान चलाया. सीएसईबी चौक पर वाहनों की जांच पड़ताल के बीच उन्होंने यहां की व्यवस्था देखी. मीडिया से चर्चा करते हुए पटेल ने बताया कि चुनौतियां हर फील्ड में है. यातायात इससे अलग नहीं है. कोशिश की जाएगी कि व्यवस्था को बेहतर किया जाए. सभी वाहन चालकों को नियम पालन करना सिखाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details