कोरबा:कोरबा जिले में यातायात व्यवस्था (Korba Traffic Police) को संभालने के लिए एक नहीं, बल्कि 2 निरीक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है. एक के हिस्से में कोरबा पूर्व क्षेत्र दिया गया है. वहीं दूसरे को कोरबा पश्चिम की जिम्मेदारी दी गई है. पूर्व क्षेत्र के नए प्रभारी लखन पटेल ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी करने के साथ संबंधित निरीक्षक को नई पदस्थापना में काम करने के निर्देश दिए थे.
यातायात निरीक्षक ने बताया कि जेबरा क्रॉसिंग के लिए नियम तय किए गए हैं. इसका उल्लंघन किए जाने पर संबंधित चालकों को पेनाल्टी भरनी होगी. सभी क्षेत्रों में इसके लिए काम किया जाएगा. कोरबा जिला का गठन 25 मई 1998 में अविभाजित मध्यप्रदेश के दौरान हुआ था. 23 साल में पहली बार नए प्रयोग के तौर पर यातायात की जिम्मेदारी दो निरीक्षक को दी गई है.