छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव: बारिश से गिरी झोपड़ी, हादसे में एक महिला घायल

फरसगांव के बरकई गांव में एक झोपड़ी गिरने से महिला घायल हो गई. हादसे के बाद पड़ोसियों ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज जारी है.

Woman injured by falling hut
झोपड़ी गिरने से महिला घायल

By

Published : Oct 7, 2020, 5:59 PM IST

Updated : Oct 7, 2020, 10:28 PM IST

कोंडागांव: फरसगांव इलाके में बारिश की वजह से एक झोपड़ी गिर गई. इस हादसे में झोपड़ी के अंदर रह रही महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. जबकि महिला के बगल में मौजूद उसकी चार साल की बच्ची बाल-बाल बच गई.

झोपड़ी गिरने से महिला घायल

घायल महिला को 108 एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए फरसगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से महिला को बहेतर इलाज के लिए कोंडागांव जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

हादसे के वक्त झोपड़ी में सो रही थी महिला

पुजारी पारा, बरकई निवासी मंजू मरकाम अपनी चार साल की बेटी के साथ गांव से 2 किलोमीटर दूर मौजूद खेत में गई हुई थी, इसी बीच अचानक बारिश होने लगी. बारिश थमने के बाद महिला झोपड़ी के अंदर सोई हुई थी और उसका ससुर झोपड़ी के बाहर बैठा था, इसी दौरान शाम 5 बजे झोपड़ी गिर गई. जिस वक्त हादसा हुआ उस दौरान महिला झोपड़ी में ही सोई हुई थी.

कोंडागांव: खड़े ट्रक से टकराया मिनी ट्रक, 12 घंटे तक फंसा रहा ड्राइवर और क्लीनर का शव

कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला

झोपड़ी गिरने पर उसके अंदर सो रही महिला और उसकी बेटी दब गए. वो तो गनीमत रही कि बच्ची को कोई चोट नहीं आई. घटना को देखते हुए आस-पास के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे. बच्ची और महिला को झोपड़ी से बाहर निकाला गया.

महिला को जिला अस्पताल किया गया रेफर

इसके बाद गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से फरसगांव अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज करने के बाद गंभीर हालत की वजह से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

Last Updated : Oct 7, 2020, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details