कोंडागांव: फरसगांव इलाके में बारिश की वजह से एक झोपड़ी गिर गई. इस हादसे में झोपड़ी के अंदर रह रही महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. जबकि महिला के बगल में मौजूद उसकी चार साल की बच्ची बाल-बाल बच गई.
घायल महिला को 108 एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए फरसगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से महिला को बहेतर इलाज के लिए कोंडागांव जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
हादसे के वक्त झोपड़ी में सो रही थी महिला
पुजारी पारा, बरकई निवासी मंजू मरकाम अपनी चार साल की बेटी के साथ गांव से 2 किलोमीटर दूर मौजूद खेत में गई हुई थी, इसी बीच अचानक बारिश होने लगी. बारिश थमने के बाद महिला झोपड़ी के अंदर सोई हुई थी और उसका ससुर झोपड़ी के बाहर बैठा था, इसी दौरान शाम 5 बजे झोपड़ी गिर गई. जिस वक्त हादसा हुआ उस दौरान महिला झोपड़ी में ही सोई हुई थी.