कोंडागांव: फरसागांव में एक शादीशुदा महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वार्ड क्रमांक 5 में रहने वाली हिना गोसाई का अपने पति से फोन को लेकर मामूली विवाद हुआ था. लेकिन रात में हिना ने घर के सामने आम के पेड़ पर फांसी लगा ली. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. आत्महत्या के पहले महिला ने दीवार पर अपनी मां के नाम एक लाइन का संदेश भी लिखा था.
कोंडागांव: फरसागांव में शादीशुदा महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 2 मासूमों के सर से उठा मां का साया - फांसी का फंदा
शादीशुदा महिला ने अपने घर के सामने आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. पति से छोटा सा विवाद हुआ था. रात में महिला ने बड़ा कदम उठा लिया.
हिना गोसाई उर्फ रामेश्वरी का पति दीपक कुमार के साथ गुरुवार की रात मोबाइल फोन को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद वह गुस्से में अपने दोनों बच्चों के साथ अलग रूम में सोने चली गई. उसका पति दूसरे कमरे में सो गया. इसी बीच सुबह करीब 3 बजे हिना की देवरानी घर से बाहर निकली तो उसने हिना को घर के सामने फांसी के फंदे पर लटकता देखा. उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी है. परिजनों ने घटना की जानकारी फरसगांव थाने में दी गई. जिसके बाद सुबह फरसगांव पुलिस घटना स्थल पहुंची. पंचनामा के बाद शव का पोस्टमार्टम हुआ.
मां के नाम एक संदेश
आत्महत्या से पहले हिना ने अपनी मां के लिए घर की दीवार पर संदेश लिखा. उसने लिखा कि "मां मोला माफ करदे मोर गलती नहीं है " मृतिका नगर के एक समूह की सदस्य भी थी. जो नगर पंचायत में स्वच्छता दीदियों के साथ काम करती थी. वह रोज अपने समूह की महिलाओं के साथ नगर में स्वच्छता की प्रति सफाई अभियान का काम करती थी. उसके आत्महत्या की खबर से महिलाओं में काफी शोक है. बता दें महिला के दो बच्चे हैं. जिसमें एक 11 साल की बेटी और 9 साल का बेटा शामिल है.