कोंडागांव: गर्मी बढ़ने के साथ छत्तीसगढ़ में पानी की किल्लत ने भीषण रूप ले लिया है. हालांकि लोगों को साफ और स्वच्छ पानी देने के लिए प्रशासन और निगम ने कई कदम भी उठाये हैं, लेकिन थोड़ी सी लापरवाही ने उनके किये गए सभी कामों पर पानी फेर दिया है.
वाटर ATM बना शो पीस
शहर में पानी की कमी और दुकानदारों की मनमानी को देखते हुए कोंडागांव नगर पलिका ने शहर के बस स्टैंड में वाटर एटीएम लगाया था, लेकिन वाटर एटीएम के बस स्टैंड में खड़ी गाड़ियों के पीछे छुप जाने से लोगों को इसका कोई फायदा नहीं मिल रहा है.
गर्मी में यहां का तापमान करीब 40 डिग्री के आस-पास रहता है. जिसका फायदा यहां के दुकानदार उठा रहे हैं. 18 से 20 रुपये बोतल बिकने वाले पानी को दुकानदार ठंडा करने के नाम पर 25 से 30 रुपये बोतल बेच रहे हैं.