केशकाल:कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अब शहरों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रो में भी अपना पैठ जमा रहा है. इसी क्रम में केशकाल और बड़ेराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रो में भी तेजी से संक्रमण फैलना शुरू हो गया है. केशकाल ब्लॉक में मेनरोड, सुरडोंगर, हर्रापडाव, डीहीपारा, सीदावंड तथा बड़ेराजपुर ब्लाक के ग्राम पलना, मारंगपुरी और बॉसकोट को हॉटस्पॉट माना गया है. बावजूद इसके ग्रामीण या दूसरे राज्यों से आए प्रवासी मजदूर बेधड़क घूम रहे हैं. गांव में होने वाले विवाह और दूसरे कार्यक्रमों में लोगों की भारी भीड़ शामिल हो रही है.
शादी में जमा हो रही लोगों की भीड़
कोंडागांव जिला प्रशासन ने जिले में कुल 43 हॉटस्पॉट स्थलों की सूची जारी की है. इन जगहों को सील जरूर कर दिया गया है लेकिन प्रशासन की ओर से कोई भी अधिकारी-कर्मचारी मौके पर तैनात नजर नहीं आ रहे हैं. प्रशासन की लापरवाही ग्रामीणों पर भारी पड़ रही है. लॉकडाउन में शादी में 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है. लेकिन जब मौके पर जाकर देखा गया तो 50 से ज्यादा लोग मौके पर मौजूद रहे. जिस पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने 2 से 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. अब तक 61 विवाह कार्यक्रमों से जिला प्रशासन ने 1 लाख 69 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है. जुर्माना देने के बाद भी ग्रामीण अपनी मनमानी पर उतारू हो रहे हैं.
ग्राम पलना जनपद सदस्य केशव ठाकुर ने बताया कि बड़े राजपुर ब्लॉक के पलना, मारंगपुरी व बाँसकोट में सबसे ज्यादा करोना पॉजिटिव मरीज है. तीनों जगहों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया. लेकिन वहां के लोग अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं. जिसके कारण तेजी से पूरे गांव में संक्रमण फैल रहा है. पिछली बार बाहर से आने वाले लोगों के लिए गांव में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया था. उन्हें वहीं रखा जाता था लेकिन कोरोना संक्रमण के इस दूसरे चरण में प्रशासन के द्वारा इस प्रकार कोई सुविधा नहीं की गई है. उन्होंने प्रशासन से तत्काल विवाह कार्यक्रम रद्द कराने की मांग की. इसके साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटर भी बनाने की मांग की.