छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव: कछुआ गति से चल रहे सड़क निर्माण को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण - गति से चल रहे सड़क निर्माण

सोमवार को कोंडागांव के मरारपार वार्डवासियों का सब्र जवाब दे गया. कछुआ गति से चल रहे सड़क निर्माण को लेकर महिलाओं, पुरुष, बच्चों समेत सभी धरने पर बैठ गए.

slow construction of road in kondagaon
सड़क निर्माण में देरी को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण

By

Published : Dec 28, 2020, 11:19 PM IST

Updated : Dec 29, 2020, 9:55 AM IST

कोंडागांव: कोंडागांव से नारायणपुर की ओर जाने वाली सड़क जिसे जोंदरापदर रोड भी कहा जाता है, इसका उपयोग अमूमन नारायणपुर-कोंडागांव की ओर आने-जाने वाले हर यात्री और मालवाहक करते हैं. NH 30 से नारायणपुर जाने के बजाए लोग इस सड़क का उपयोग ज्यादा करते हैं, क्योंकि इस सड़क से दूरी लगभग 4 से 5 किलोमीटर कम पड़ जाती है. रोजगारी पारा वार्ड के बीच से नारायणपुर की ओर जाने वाली यह सड़क यहां रह रहे वार्डवासियों के लिए मुसीबतों का सबब बन चुकी है. सोमवार को वार्डवासियों का सब्र जवाब दे गया. महिलाओं, पुरुष, बच्चों समेत सभी मार्ग को अवरुद्ध करते हुए लोग धरने पर बैठ गए.

सड़क निर्माण में देरी को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण

वार्डवासियों ने बताया कि नारायणपुर-कोंडागांव को जोड़ने वाली ये सड़क बीते कई साल से निर्माणाधीन है. इसके बारे में कई बार आला अधिकारियों को अवगत भी कराया गया, लेकिन सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिला. उड़ते हुए धूल के गुबार और बारिश में कीचड़ से परेशान होकर वार्डवासियों ने बैरिकेडिंग करते हुए सड़क निर्माण को शीघ्र पूरा कराने को लेकर धरने पर बैठ गए. मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुंवर पटेल भी धरने का समर्थन देने पहुंची. काफी समय बीत जाने के बाद एसडीएम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश दी.

कछुआ गति से चल रहा सड़क का काम

पढ़ें:बेमेतरा: करोड़ों की लागत से तैयार सड़क जर्जर, कलेक्टर ने कार्रवाई का दिया भरोसा

आधे किलोमीटर तक ही सड़क खराब

काफी मान-मनौव्वल और आश्वासन के बाद वार्डवासियों ने आवाजाही तो शुरू करा दी, लेकिन केवल दोपहिया वाहनों और हल्के वाहनों के लिए. इस सड़क पर केवल आधे किलोमीटर तक की ही सड़क खराब है. जिसे पीडब्ल्यूडी विभाग सालों से बना रहा है, लेकिन वह आज तक नहीं बन पाया, जिसका खामियाजा वार्डवासी भुगत रहे हैं.

कोंडागांव से नारायणपुर की ओर जाने वाली सड़क की हालत

एसडीएम ने विभाग को दिया आदेश

एसडीएम बीएस ध्रुव ने बताया कि सूचना मिलने पर वे खुद ही मौके पर पीडब्ल्यूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के साथ पहुंचे, उन्होंने लोगों से बातचीत कर उन्हें मार्च 2021 तक सड़क दुरुस्त करा देने की बात कही. इसके लिए उन्होंने संबंधित विभाग को आदेश भी जारी कर दिया है.

Last Updated : Dec 29, 2020, 9:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details