कोंडागांव: कोंडागांव से नारायणपुर की ओर जाने वाली सड़क जिसे जोंदरापदर रोड भी कहा जाता है, इसका उपयोग अमूमन नारायणपुर-कोंडागांव की ओर आने-जाने वाले हर यात्री और मालवाहक करते हैं. NH 30 से नारायणपुर जाने के बजाए लोग इस सड़क का उपयोग ज्यादा करते हैं, क्योंकि इस सड़क से दूरी लगभग 4 से 5 किलोमीटर कम पड़ जाती है. रोजगारी पारा वार्ड के बीच से नारायणपुर की ओर जाने वाली यह सड़क यहां रह रहे वार्डवासियों के लिए मुसीबतों का सबब बन चुकी है. सोमवार को वार्डवासियों का सब्र जवाब दे गया. महिलाओं, पुरुष, बच्चों समेत सभी मार्ग को अवरुद्ध करते हुए लोग धरने पर बैठ गए.
वार्डवासियों ने बताया कि नारायणपुर-कोंडागांव को जोड़ने वाली ये सड़क बीते कई साल से निर्माणाधीन है. इसके बारे में कई बार आला अधिकारियों को अवगत भी कराया गया, लेकिन सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिला. उड़ते हुए धूल के गुबार और बारिश में कीचड़ से परेशान होकर वार्डवासियों ने बैरिकेडिंग करते हुए सड़क निर्माण को शीघ्र पूरा कराने को लेकर धरने पर बैठ गए. मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुंवर पटेल भी धरने का समर्थन देने पहुंची. काफी समय बीत जाने के बाद एसडीएम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश दी.
पढ़ें:बेमेतरा: करोड़ों की लागत से तैयार सड़क जर्जर, कलेक्टर ने कार्रवाई का दिया भरोसा