छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गर्भावस्था के दौरान नौकरी की तलाश में खोया बच्चा, विद्या मितान ने सीएम को राखी भेज मांगी मदद - बेरोजगारी

कोंडागांव जिले के केशकाल में रहने वाली विद्या मितान ने नौकरी की तलाश में दर-दर भटकने की वजह से अपना बच्चा खो दिया. शिक्षित होने के बाद भी योग्यतानुसार नौकरी न मिलने और अपने बच्चे को खोने के बाद विद्या मितान ने सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिख कर उनसे मदद की गुहार लगाई है.

vidya mitan rekha mandal
विद्या मितान रेखा मंडल

By

Published : Jul 30, 2020, 1:58 PM IST

Updated : Jul 30, 2020, 7:46 PM IST

कोंडागांव\केशकाल: बच्चे को खोने का दर्द उस मां से ज्यादा और कोई नहीं समझ सकता, जिसने नौ महीने के बच्चे को कोख में तो रखा पर, उसे गोद में उठा नहीं पाई. कोरोना महामारी ने देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़कर रख दी है. प्रदेश में कोविड-19 के लगातार फैलते संक्रमण ने सभी शासकीय और निजी शैक्षणिक संस्थानों पर ताला लगा दिया है. कोरोना के केस सुरसा के मुंह की तरह बढ़ते जा रहे हैं. इसके साथ ही यह माहामारी लोगों की नौकरियां भी तेजी से लील रही है. तो कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने नौकरी के साथ-साथ अपनों को भी खो दिया है. इन्ही बदनसीबों में से एक हैं केशकाल की विद्या मितान रेखा मंडल.

विद्या मितान ने सीएम को राखी भेज मांगी मदद

गर्भावस्था की हालत में नौकरी की तलाश में दर-दर भटकने की वजह से रेखा ने अपना बच्चा खो दिया है. आर्थिक और मानसिक समस्या से परेशान होकर रेखा ने रक्षाबंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री को पत्र लिख अपनी समस्या बताते हुए नौकरी वापस दिलवाने की मांग की है. रेखा मंडल शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्या मितान के तौर पर सेवा दे रही थी. इस बीच विद्या मितान के स्थान पर शिक्षकों की नियुक्ति शुरू हुई, जिसके लिए रेखा मंडल ने गर्भावस्था के दौरान कई जिलों मे जाकर फार्म भरा और नौकरी हासिल करने की कोशिश की, लेकिन उसे नौकरी नहीं मिली. उन्होंने बताया कि इतनी मेहनत के बाद भी नौकरी तो मिली नहीं, लेकिन गर्भावस्था के दौरान दर-दर भटकने की वजह से उसने अपना बच्चा भी खो दिया. बेरोजगारी ने रेखा को दर-दर भटकने को मजबूर कर दिया है.

मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

पढ़ें: कांग्रेस ने जारी किए रमन सरकार के दौरान रिक्त पदों और बेरोजगारी के आंकड़े

बेरोजगारी की मार झेल रही विद्या मितान

विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में प्रदेश भर के विद्या मितान को नियमित करने का वादा किया था, लेकिन कांग्रेस का ये वादा कागजों तक ही सीमित रह गया. कोंडागांव जिले में लगभग 300 ऐसे योग्यता प्राप्त युवा विद्या मितान हैं, जो शिक्षित होने के बाद भी बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं.

मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

शिक्षित होने के बाद भी योग्यतानुसार नौकरी न मिलने और अपने बच्चे को खोने के बाद विद्या मितान ने भूपेश बघेल को पत्र लिख उनसे अपनी बहन की मदद करने की बात कही है.

Last Updated : Jul 30, 2020, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details