छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव में धूमधाम से मनाई गई वसंत पंचमी

कोंडागांव में वसंत पंचमी बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. साथ ही बोरगांव के विभिन्न शिक्षण संस्थान और कई घरों में मां सरस्वती की पूजा अर्चना बड़े धूमधाम से की गई.

Vasant Panchami celebrated with great pomp
कोंडागांव में धूमधाम से मनाया गया वसंत पंचमी

By

Published : Jan 30, 2020, 10:41 AM IST

Updated : Jan 30, 2020, 11:32 AM IST

कोंडागांव:ऋतुराज वसंत के आगमन के शुरुआती त्यौहार वसंत पंचमी पर्व का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. इस खास दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है. वसंत पंचमी हर साल हिंदू पंचांग के मुताबिक माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाई जाती है. वसंत पंचमी के अवसर पर बोरगांव के विभिन्न शिक्षण संस्थान और कई घरों पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना बड़े धूमधाम से हुई. सुबह से ही छोटे-बड़े सभी उमंग के माहौल में रंग बिरंगे आकर्षक कपड़े पहनकर और तैयार होकर अपने स्कूलों में पहुंचे.

बोरगांव में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में देवी सरस्वती की मूर्ति स्थापित कर धूमधाम से पूजा अर्चना की गई. गांव के वरिष्ठ पुजारी अनिल कुमार बनर्जी ने पूरी विधि विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चारण कर मां शारदा की पूजा अर्चना की. इस मौके पर स्थानीय नागरिकों, ग्रामीणों के साथ विद्यालय के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने श्रद्धापूर्वक मां शारदा को पुष्पांजलि दी.

बंग समुदाय में ऐसी मान्यता है कि सरस्वती पूजन के दिन छोटे बच्चों को नीम और हल्दी लगाकर नहलाया जाता है, जिसके बाद पूजा स्थल पर ब्राह्मण द्वारा मां शारदा के समक्ष पठन लेखन का श्री गणेश किया जाता है जिसे "हाथे खरी" कहते हैं. इसी परंपरा अनुसार माता- पिता अपने छोटे-छोटे बच्चों को ब्राह्मण से पट्टी-पूजन करवाते हैं.

सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजन हुआ सरस्वती पूजा
गांव के सरस्वती शिशु मंदिर में भी धूमधाम से पूजा का आयोजन किया गया. बोरगांव ग्राम पंचायत में विद्यालयों के साथ ही बहुत सारे घरों में भी पूजा हुई

पौराणिक मान्यता के मुताबिक वसंत पंचमी
पौराणिक वसंत पंचमी की कथा के मुताबिक सृष्टि के शुरुआती काल में भगवान विष्णु की आज्ञा से ब्रह्माजी ने मनुष्य योनि की रचना की, लेकिन वह अपनी सर्जना से संतुष्ट नहीं थे, तब उन्होंने विष्णु जी से आज्ञा लेकर अपने कमंडल से जल को पृथ्वी पर छिड़क दिया, जिससे पृथ्वी पर कंपन होने लगा और एक अद्भुत शक्ति के रूप में चतुर्भुजी सुंदर स्त्री प्रकट हुई, जिनके एक हाथ में वीणा और दूसरा हाथ वर मुद्रा में था, वहीं अन्य दोनों हाथों में पुस्तक और माला थी. जब इस देवी ने वीणा का मधुर नाद किया तो संसार के समस्त जीव-जंतुओं को वाणी प्राप्त हो गई, तब ब्रह्माजी ने उस देवी को वाणी की देवी सरस्वती का नाम दिया.

पुराणों के मुताबिक भगवान कृष्ण ने सरस्वती से खुश होकर उन्हें वरदान दिया था कि वसंत पंचमी के दिन तुम्हारी भी आराधना की जाएगी. इस कारण हिंदू धर्म में वसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है.

आयुर्वेद और प्रकृति से जुड़े हैंलोग
वसंत पंचमी के दिन खासकर बंग समुदाय के लोग खुद अपने बच्चों को नीम पत्ती और कच्ची हल्दी पीसकर उस में सरसों का तेल लगाकर पूरे शरीर में मलते हैं, जिसके बाद नहाते हैं. आयुर्वेदिक मान्यता के अनुसार वसंत ऋतु से पहले ऐसा करने पर शरीर से जीवाणु खत्म हो जाते हैं और वर्ष भर चर्म रोग से भी दूर रहते हैं.

पढ़े: वसंत पंचमी: मां सरस्वती की आराधना का दिन, जानें विधि, मंत्र और देवी के 12 नाम

आयुर्वेद चिकित्सक डॉ योगेश विश्वकर्मा बताते हैं कि नीम की पत्ती, हल्दी और सरसों का तेल अपने आप में औषधीय गुणों से परिपूर्ण है. जब एक ॠतु जाती है और दूसरी आने वाली होती है तो इसे आयुर्वेद में ॠतु संधि कहते हैं और इस दौरान स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है. हमारी भारतीय संस्कृति में कोई भी परंपरा बिना वैज्ञानिक आधार के नहीं होती, यही वजह है कि इसी परंपरा के बहाने ही सही लोग पुरातन काल से प्रकृति और आयुर्वेद से जुड़े रहते हैं.

Last Updated : Jan 30, 2020, 11:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details