कोंडागांव /केशकाल:स्कॉटलैंड में पढ़ाई कर रहा था केशकाल का युवक 20 दिन पहले दिल्ली पहुंचा था. दिल्ली में जांच करवाने के बाद वह केशकाल पहुंचा. सावधानी के लिए युवक सहित परिवार के 6 सदस्यों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. आसपास लगे हुए सभी घरों को सील कर दिया गया है.
50 घरों को किया गया सील
वार्ड नम्बर 9 में भी एक परिवार को होम आइसोलेशन पर रखा गया है. यहां तीन सदस्य बीजिंग से आये हैं. उनके घर के आसपास करीब 50 घरों को सील किया गया है. बता दें कि केशकाल पहुंचते ही दोनों संदिग्धों का चेकअप किया गया और जांच के लिए ब्लड सैम्पल एम्स रायपुर भेजा गया था, जहां दोनों के सैंपल नेगेटिव आए हैं. सुरक्षा की दृष्टि से दोनों घरों को सील कर दिया गया है. बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पाबंदी के आदेश दिए गए हैं.
दोनों परिवार का हुआ चेकअप
सुरक्षा के मद्देनजर दोनों वार्डों में एसडीएम दीनदयाल मंडावी की ओर से कर्मचारी तैनात कर दिया गया था. डॉ. डी के बिसेन ने बताया कि दोनों परिवार का चेकअप कर उन्हें घर में रहने को कहा गया है. इसके अलावा नगर में दूसरे राज्य से पहुंचे लगभग 250 लोग हैं, जिनका रजिस्ट्रेशन हो चुका है. सभी को 14 दिन के लिए होम आइसोलेशन में रहने कहा गया है. इसके लिए लिखित निर्देश भी दिए गए हैं.
वार्ड क्रमांक. 2 और 9 सील
SDM दीनदयाल मंडावी ने बताया कि वार्ड क्र. 2 और 9 में सील किये गए घरों के आसपास के घरों में रहने वालों को भी होम आइसोलेशन में रहने की समझाइश दी गई है. सभी रजिस्टर्ड लोगों को अमिट स्याही से अंगूठे पर चिन्हांकन भी किया गया है, ताकी उनकी देख-रेख करने और पहचान में आसानी हो. एक टीम का भी गठन किया गया है. यदि कोई भी इस आदेश का उल्लंघन करता है तो उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.