छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव में कार एक्सीडेंट में दो सगे भाईयों समेत एएनएम छात्रा की मौत

कोंडागांव में भानपुरी के पास राजनांदगांव की ओर से आ रही अर्टिगा कार पलट गई. जिसमें सवार दो सगे भाइयों की मौके पर मौत हो गई. एएनएम छात्रा ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

accident
एक्सीडेंट

By

Published : Apr 21, 2021, 3:21 PM IST

कोंडागांव: जगदलपुर-रायपुर हाई-वे में भानपुरी के पास दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों समेत एक एएनएम छात्रा की मौत हो गई. हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवक सगे भाई थे. तीनों मृतक सुकमा जिले के गादीरास के रहने वाले थे.

मौके पर दो युवक की मौत

जानकारी के मुताबिक सुकमा के गादीरास की रहने वाली कुछ युवतियां राजनांदगांव में एएनएम (Auxiliary Nurse Midwifery) की ट्रेनिंग कर रही थी. लॉकडाउन की स्थिति में परिजनों ने छात्राओं को वापस घर लाने के लिए सुकमा से अर्टिगा कार राजनांदगांव भेजी थी.

रायपुर: कार से टकराई तेज रफ्तार बाइक

मंगलवार को वापस लौटते वक्त घोड़ागांव के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पुल के ऊपर चढ़ गई. जिसमें सवार 24 साल के सागर राव और 27 साल के पृथ्वी राव मौके पर ही मौत हो गई.

छात्रा मासे पोडियामी की अस्पताल में हुई मौत

हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए अन्य लोगों को भानपुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक छात्रा मासे पोडियामी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दर्दनाक हादसे की खबर के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया है.

बलौदा बाजार में ट्रक की टक्कर में बाइक सवार 2 की मौत

हादसे में ये हुए घायल

  • अर्चना ब्रिज (29 साल)
  • पूनम मंडावी (29 साल)
  • पूनम रजनू (22 साल)
  • उमेश्वरी कुंजाम (22 साल)
  • उगा कुंजाम (22 साल)
  • मन्नू वटी (20 साल)
  • गायत्री कवासी (22 साल)

ABOUT THE AUTHOR

...view details