कोंडागांव:केशकाल नगर के सुरडोंगर में 14 फरवरी से 16 फरवरी तक तीन दिवसीय राज्यस्तरीय मानसगान सम्मेलन संपन्न हुआ. बता दें कि इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ अंचल की लगभग 27 मानस मंडलियों को आमंत्रित किया गया था.
तीन दिवसीय राज्यस्तरीय मानसगान सम्मेलन संपन्न, 27 मानस मंडली रहे शामिल
तीन दिवसीय राज्यस्तरीय मानसगान सम्मेलन का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन ने किया. इसके बाद मंगलाचरण श्यामा श्याम सत्संग समिति केशकाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया.14 फरवरी से शुरू हुआ सम्मेलन 16 फरवरी को संपन्न हुआ.
नगर में आयोजित तीन दिवसीय राज्यस्तरीय मानसगान सम्मेलन का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन ने किया. इसके बाद मंगलाचरण श्यामा श्याम सत्संग समिति केशकाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वहीं छत्तीसगढ़ अंचल के विभिन्न क्षेत्रों से मानस मंडली केशकाल पहुंचे और अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर कांकेर लोकसभा के सांसद मोहन मंडावी मौजूद रहे. उन्होंने कार्यक्रम में आए पूरे ग्रामवासियों को रामायण की महत्व जानने, रामायण का पाठ करने और सुनने के लाभ बताए. इसके बाद वह खुद हारमोनियम लेकर मंच पर बैठे और मंडली के साथ भजन गाया.