कोंडागांव: माध्यमिक शाला दहिकोंगा में पदस्थ शिक्षिका मालती ध्रुव के दांतों की मजबूती की चर्चा पूरे क्षेत्र में है. मालती को जब भी मौका मिलता है वे अपने दांतों की मजबूती का प्रदर्शन करती हैं और लोगों की तालियां बटोरती हैं. लोग भी उनके इस प्रदर्शन को देख दातों तले उंगली दबा लेते हैं.
दरअसल, पेशे से शिक्षिका मालती के दांत इतने मजबूत हैं कि वे चंद सेकेंड में दांतों से नारियल छील लेती है. महिला सशक्तिकरण का मंच हो या फिर कोई और मंच, उन्होंने लगातार अपनी इस कला का प्रदर्शन किया है.
शुक्रवार को स्कूल परिसर में उन्होंने छात्र-छात्राओं और स्टॉफ के बीच नारियल छीलने का प्रदर्शन किया. इस दौरान मालती ने 5 मिनट में 15 नारियल अपने दांतों से छील डाले.
पढ़ें :केशकाल में हुआ आनंद मेला का आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बांधा समां
'व्यायाम करना आदत में शुमार'