छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

इनके दांतों का करिश्मा देख आप हैरत में पड़ जाएंगे, 5 मिनट में छील डाले 15 नारियल - मालती ध्रुव

माध्यमिक शाला दहिकोंगा में पदस्थ शिक्षिका मालती ध्रुव के दांत इतने मजबूत हैं कि वे अपने दांतों से चंद सेकेंड में कई नारियल छील लेती हैं.

teacher peeled 15 coconuts in 5 minutes in kondagaon
दांत से नारियल छीलती मालती

By

Published : Feb 1, 2020, 1:27 PM IST

Updated : Feb 1, 2020, 2:12 PM IST

कोंडागांव: माध्यमिक शाला दहिकोंगा में पदस्थ शिक्षिका मालती ध्रुव के दांतों की मजबूती की चर्चा पूरे क्षेत्र में है. मालती को जब भी मौका मिलता है वे अपने दांतों की मजबूती का प्रदर्शन करती हैं और लोगों की तालियां बटोरती हैं. लोग भी उनके इस प्रदर्शन को देख दातों तले उंगली दबा लेते हैं.

महिला टीचर ने दांत से छीले 5 मिनट में 15 नारियल

दरअसल, पेशे से शिक्षिका मालती के दांत इतने मजबूत हैं कि वे चंद सेकेंड में दांतों से नारियल छील लेती है. महिला सशक्तिकरण का मंच हो या फिर कोई और मंच, उन्होंने लगातार अपनी इस कला का प्रदर्शन किया है.

शुक्रवार को स्कूल परिसर में उन्होंने छात्र-छात्राओं और स्टॉफ के बीच नारियल छीलने का प्रदर्शन किया. इस दौरान मालती ने 5 मिनट में 15 नारियल अपने दांतों से छील डाले.

पढ़ें :केशकाल में हुआ आनंद मेला का आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बांधा समां

'व्यायाम करना आदत में शुमार'

ETV भारत से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि वे इस प्रतिभा को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित कर रिकॉर्ड बनाना चाहती हैं. सुबह-शाम व्यायाम कर शरीर को स्वस्थ्य रखना उनकी आदत में शुमार है और माध्यमिकशाला दहीकोंगा के छात्र-छात्राओं को भी फिट रहने के लिए प्रतिदिन अभ्यास कराती हैं.

दंत चिकित्सक का राय

दंत चिकित्सक डॉ देवेश राठी ने बताया कि 'दांतों को लंबे समय तक मजबूत बनाया जा सकता है. साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखकर दांतों को मजबूती प्रदान की जा सकती है'.

पढ़ें :कोंडागांव :शहर को मिली शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और चौपाटी की सौगात

'नुकसानदायक भी साबित हो सकता है'

मालती ध्रुव के दांंतो से नारियल छीले जाने पर उन्होंने कहा कि 'यदि एहतियात न बरती जाए तो यह नुकसानदायक भी हो सकता है'

Last Updated : Feb 1, 2020, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details