कोंडागांव: नगर पालिका ने राशनकार्ड नवीनीकरण को लेकर जिला स्तर पर अभियान शुरू किया है. राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए मुखिया और सदस्यों के आधार कार्ड, मुखिया के बैंक पासबुक, राशनकार्ड के पहले और अंतिम पेज की फोटोकॉपी लाना होगा.
इसके साथ ही राशनकार्ड नवीनीकरण में किसी सद्स्य का नाम जुड़वाना हो, तो उसके लिए आधार कार्ड की फोटोकॉपी लानी होगी. आवेदन फॉर्म भरने की समय सीमा दिनांक 15 से 29 जुलाई निर्धारित की गई है.
राशनकार्ड नवीनीकरण की सूचना:
- मुखिया महिला का 2 फोटो नया पासपोर्ट साइज.
- मुखिया के बैंक खाता की फोटोकॉपी IFSC Code सहित.
- राशन कार्ड के आगे और पीछे की फोटोकॉपी.
- परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की फोटोकॉपी.
- जिसकी मृत्यु हो गई है, या जिसकी शादी हो गई है, उन लोगों का नाम भी राशनकार्ड से हटाया जाएगा. उसकी जानकारी भी लोगों को उस कागजात की फोटोकॉपी साथ में देना है.
- फोटोकॉपी के हर पन्ने पर मुखिया के हस्ताक्षर जरूरी.
- उपरोक्त समस्त कागजात को सभी लोग अभी से अपने पास रेडी कर लें. जिस दिन शिविर चालू होगा उस दिन आवेदन फार्म लेकर उसको पूरा भरकर फिर आवेदन फार्म के साथ सभी कागज को जमा करना है.
विशेष सूचना:
- नया राशनकार्ड बनकर आने के पहले पुराने राशन कार्ड को शिविर में निगम अधिकारियों को नहीं देना है.
- शिविर कब और कहां पर लगेगा उसकी सूचना आपको ग्राम पंचायत/नगरी निकाय के माध्यम से शिविर लगने के पहले सूचित कर दी जाएगी.