छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव: लोगों को कोरोना से बचाने के लिए शहर को किया जा रहा सैनिटाइज, बढ़ी सतर्कता - Kondagaon district administration latest news

कोरोना से बचाव के लिए कोंडागांव शहर के गली-मोहल्लों और इलाकों को सैनिटाइज किया जा रहा है. बता दें कि बीते एक हफ्ते से पूरे जिले के अलग-अलग इलाके के गली-मोहल्लों से कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है.

News related to Kondagaon district administration
कोंडागांव को किया जा रहा सैनिटाइज

By

Published : Sep 4, 2020, 9:01 PM IST

कोंडागांव:जिले के फरसगांव नगर पंचायत में कोरोना मरीजों के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए नगर पंचायत पूरे शहर को सैनिटाइज कराने के काम में जुटा गया है. नगर पंचायत CMO का कहना है कि लोगों की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है.

कोंडागांव को किया जा रहा सैनिटाइज

दरअसल बीते एक हफ्ते से पूरे जिले के अलग-अलग इलाके के गली-मोहल्लों से कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद लोगों की सुरक्षा करना प्रशासन का दायित्व बन गया है. कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा भी इस दिशा में काफी सतर्कता बरत रहे है. उन्होंने जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी प्रशासनिक विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए है. वहीं CMO ने शहर के कोरोना संक्रमित इलाकों को सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने वाले इलाकों में सैनिटाइजर और स्प्रै फॉगिंग हो रही है. वहीं जिले में कोरोना के नियंत्रण के लिए कोरोना योद्धा सक्रिय हैं.

कोंडागांव को किया जा रहा सैनिटाइज

पढ़ें:COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से 16 की मौत, कुल पॉजिटिव मरीज 37,967

नगर पंचायत फरसगांव CMO दिनेश डे ने बताया कि कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने संक्रमण के खतरे की अनदेखी नहीं करने के लिए कड़े दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि कलेक्टर के निर्देश के बाद लोगों की सुरक्षा को देखते हुए यह सब किया जा रहा है. जिसके तहत कोरोना संक्रमित लोगों के गली मोहल्लों को सैनिटाइज कराया जा रहा है. साथ ही शहर के मुख्य मार्गों में भी सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है. इस काम में नगर पंचायत के कर्मचारियों को लापरवाही नहीं बरतने की सख्त हिदायत दी गई है. फरसगांव CMO ने बताया कि शुक्रवार को बीआरसी, जनपद एसडीएम कार्यालय, तहसील और खंड शिक्षा विभाग में सैनिटाइज किया गया है.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील

CMO ने लोगों से अपील की है कि वे वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए घर पर ही रहें. भीड़ से दूर रहें और मास्क हमेशा पहने रहे. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करें. वहीं CMO ने लोगों से हर स्थिति में प्रशासन का सहयोग करने और इस खतरनाक दौर में सावधानी बरतने की अपील की है. CMO का कहना था कि खुद के द्वारा बरती गई सावधानी बेहतर उपाय बन सकती है. इसके साथ ही उन्होंने मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details