कोंडागांव: मुख्य मार्ग NH 30 पर ट्रक की चपेट में आने से एक युवती की मौत का मामला सामने आया है. वह अपने घर से स्कूल जाने लिए निकली थी. मृतका पेशे से शिक्षिका थी.
कोंडागांव: स्कूल जा रही शिक्षिका की सड़क हादसे में मौत - शिक्षिका की सड़क हादसे में मौत
NH 30 पर ट्रक की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई है.
घटना सुबह आठ बजे की है. जहां रोजना की तरह कृष्णा कुशवाहा जिला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बुनागांव के लिए निकली थी. घर से महज 500 मीटर मुख्य मार्ग NH 30 पर जैसे ही कुशवाहा ने सिग्नल पर यूटर्न लिया इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई.
SDM टेकचन्द अग्रवाल के मुताबिक पूरे राज्य में सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं जिले में हो रही हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही इसे खत्म करने का पूरा प्रयास किया जाएगा.