कोंडागांव: जिले के जुगानी कलार गांव में यात्रियों से भरी बस को पीछे से आ रही एक बस ने टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए फरसगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है.
कोंडागांव: चालक को झपकी आने से हुआ बड़ा हादसा, दो बसों की टक्कर में 2 की मौत - चालक
सुबह करीब 4:30 बजे रायपुर से जगदलपुर जा रही बस में जुगानी कलार गांव के पास यात्री सवार हो रहे थे उसी वक्त पीछे से आई बस ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
सुबह करीब 4:30 बजे रायपुर से जगदलपुर जा रही बस में जुगानी कलार गांव के पास यात्री सवार हो रहे थे उसी वक्त पीछे से आई बस ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के वक्त यात्री अपना सामान बस के डिक्की में डाल रहे थे. बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आ जाने से यह बड़ा हादसा हुआ.
दो गंभीर रूप से घायल
दोनों बसों की टक्कर से अंदर बैठे कुछ यात्रियों को भी मामूली खरोंचे आई हैं. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे के बाद कुछ देर तक मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात बहाली की. मरने वालों में एक बस का हेल्पर और एक महिला यात्री शामिल है.