कोंडागांव : बीते सोमवार को थाना फरसगांव की पेट्रोलिंग टीम एन.एच. 30 पर बहीगांव की ओर पेट्रोलिंग के लिए निकली थी. इस दौरान एक मोटर साइकिल जंगल के पास खड़ी दिखी. आवाज देने पर वहां मौजूद लड़के ने शौच का कारण बताकर मौके पर रूकना बताया. यह सुनकर पेट्रोलिंग पार्टी पेट्रोलिंग करते हुए आगे निकल गई.
आधे घण्टे बाद फिर पेट्रोलिंग की गाड़ी फरसगांव पहुंची, तब भी वह मोटर साइकिल उसी जगह पर खड़ी मिली. लेकिन लड़का वहां मौजूद नहीं था. इस दौरान पुलिस को शक हुआ, उन्होंने जंगल में जाकर सर्चिंग की. इस दौरान सात साल की लड़की डरी सहमी हालत में नीचे बैठी मिली. जिसे पेट्रोलिंग पार्टी थाने लेकर आ गई.
पढ़ें :रेप के आरोपी पूर्व कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक की अग्रिम जमानत अर्जी सुनवाई के लिए मंजूर
7 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म