कोंडागांव:धर्मांतरण मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है. सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने सोमवार को कलेक्टोरेट परिसर पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी है कि यदि 6 आदिवासियों को रिहा नहीं किया गया तो आगे उग्र आंदोलन करते हुए कलेक्टोरेट का घेराव किया जाएगा. साथ ही जेल भरो आंदोलन भी किया जाएगा.
कोंडागांव जिले में 6 आदिवासियों को गिरफ्तार करने के विरोध में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी, अंतागढ़ पूर्व विधायक भोजराज नाग सहित सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने कलेक्टर कार्यालय का सांकेतिक घेराव करते हुए राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
धर्म विशेष पर आरोप
बस्तर क्षेत्र में आदिवासी समुदायों को धर्म विशेष की ओर से बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने का मामला जोर पकड़ता नजर आ रहा है. करीब एक महीने पहले जिले के सिंगनपुर ग्राम पंचायत के आश्रित गांव तिलियाबेड़ा और चिपावंड के काकड़ाबेड़ा में धर्म विशेष के लोगों का 11 मकान तोड़ा गया था. जिस पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से दोनों पक्षों में समझौता कराने की कोशिश भी की जा रही थी. वहीं दोनों पक्षों में समझौता न होने से आदिवासी समाज के 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था.