कोंडागांव: भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कोंडागांव और बलरामपुर जिले में नाबालिग लड़की से गैंगरेप केस पर मंत्री शिव डहरिया के गैर जिम्मेदाराना बयान का विरोध किया है. भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ सरकार की जमकर आलोचना की और मंत्री का पुतला दहन किया. भाजपा जिला अध्यक्ष दिपेश अरोरा ने कहा कि PCC चीफ मोहन मरकाम को कोंडागांव और बलरामपुर में हुई रेप की वारदात पर चुप है और हाथरस केस के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. उन्हें छत्तीसगढ़ में महिलाओं के प्रति हो रही हिंसा पर ध्यान देना चाहिए.
भाजयुमो के जसकेतु उसेन्डी ने कहा कि प्रदेश में आये दिन बलात्कार के मामले बढ़ रहे हैं और प्रदेश की सरकार चुप्पी साधे हुई है. जो दोहरी मानसिकता को दर्शाता है. एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की हाथरस की घटना को लेकर यूपी के सीएम का इस्तीफा मांग रहे वहीं छत्तीसगढ़ की घटनाओं पर एक शब्द तक नहीं कहा है.