छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव: भारतीय जनता युवा मोर्चा ने फूंका छत्तीसगढ़ सरकार का पुतला - सीएम भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ में बढ़ रही रेप की वारदातों और मंत्री शिव कुमार डहरिया के विवादित बयान के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कोंडागांव में विरोध प्रदर्शन किया है.

protest of Bharatiya Janata Yuva Morcha
भाजयुमो का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Oct 6, 2020, 5:33 AM IST

Updated : Oct 6, 2020, 5:44 AM IST

कोंडागांव: भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कोंडागांव और बलरामपुर जिले में नाबालिग लड़की से गैंगरेप केस पर मंत्री शिव डहरिया के गैर जिम्मेदाराना बयान का विरोध किया है. भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ सरकार की जमकर आलोचना की और मंत्री का पुतला दहन किया. भाजपा जिला अध्यक्ष दिपेश अरोरा ने कहा कि PCC चीफ मोहन मरकाम को कोंडागांव और बलरामपुर में हुई रेप की वारदात पर चुप है और हाथरस केस के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. उन्हें छत्तीसगढ़ में महिलाओं के प्रति हो रही हिंसा पर ध्यान देना चाहिए.

भाजयुमो का विरोध प्रदर्शन

भाजयुमो के जसकेतु उसेन्डी ने कहा कि प्रदेश में आये दिन बलात्कार के मामले बढ़ रहे हैं और प्रदेश की सरकार चुप्पी साधे हुई है. जो दोहरी मानसिकता को दर्शाता है. एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की हाथरस की घटना को लेकर यूपी के सीएम का इस्तीफा मांग रहे वहीं छत्तीसगढ़ की घटनाओं पर एक शब्द तक नहीं कहा है.

पढ़ें-रायपुर: शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी फरार

नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुंवर पटेल ने कहा प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद कानून व्यवस्था डगमगा गई है. अपराधियों का मनोबल बढ़ा है और लगातार प्रदेश में रेप-गैंगरेप के अपराध सामने आ रहे हैं. लेकिन सरकार इन मामलो को रोकने में विफल हो चुकी है और सरकार के मंत्री प्रदेश के गैंगरेप के मामलों को छोटी घटना कहते है. ऐसा कहकर मंंत्री ने प्रदेश के महिलाओं का अपमान किया है.

Last Updated : Oct 6, 2020, 5:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details