छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अवैध तरीके से धान खपाने की तैयारी, पुलिस ने जब्त किया अवैध धान

छत्तीसगढ़ में 1 दिसम्बर से धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. जिसके लिए प्रशासन की तैयारियां ज़ोरों पर है. वहीं पड़ोसी राज्य से धान और मक्का लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश करने वालों पर नकेल कसने के लिए कोंडागांव पुलिस और राजस्व की टीमों का गठन भी कर दिया गया है. कोंडागांव एसपी के निर्देश पर शनिवार को अवैध धान तस्करी करते आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Illegal paddy
अवैध धान जब्त

By

Published : Nov 29, 2020, 8:34 PM IST

कोंडागांव: छत्तीसगढ़ में 1 दिसम्बर से धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. जिसके लिए प्रशासन की तैयारियां ज़ोरों पर है. वहीं पड़ोसी राज्य से धान और मक्का लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश करने वालों पर नकेल कसने के लिए कोंडागांव पुलिस और राजस्व की टीमों का गठन भी कर दिया गया है. कोंडागांव एसपी के निर्देश पर शनिवार को पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमों ने धान की तस्करी का पर्दाफाश किया.

पुलिस ने जब्त किया अवैध धान

पुलिस को सूचना मिली थी की धान की तस्करी हो रही है. जिसके बाद एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर कार्रवाई की गई. जिसमें 12 बोरी अवैध धान जब्त किया गया. 3 मोटरसाइकिल के जरिए धान की तस्करी की जा रही थी जिसे पुलिस ने विफल कर दिया. मोटरसाइकिल पर 5 बोरा धान और ऑटो में 12 बोरा धान लेकर तस्कर ले जा रहे थे.

पढ़े:SPECIAL: सिर पर धान खरीदी, सॉफ्टवेयर अपडेट करने में लगे फड़ प्रभारी, नहीं कटा किसानों का टोकन

पुलिस ने ग्रामीणों से की अपील

दोनों मामलों में कोचियों द्वारा मुख्य सड़क का इस्तेमाल न करके चोरी छिपे धान लाने का प्रयास किया जा रहा था. कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने इन मामलों को संज्ञान में लेते हुए पड़ोसी राज्य से सटे सरहदी गांव में गश्त बढ़ाने और अवैध धान परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए अतिरिक्त नाके बंदियों और पेट्रोलिंग के लिए अपनी टीम को पाबंद कर दिया है . साथ ही कोंडागांव पुलिस द्वारा सरहदी क्षेत्र के ग्रामीणों से ये अपील की है कि धान या अन्य किसी अनाज के अवैध परिवहन की सूचना मिलने पर तत्काल स्थानीय थाना प्रभारी , तहसीलदार या प्रशासन को सूचना दे. जिसके बाद ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details