कोंडागांव: नारायणपुर और कोण्डागांव के बॉर्डर टेटम-तुमड़ीवाल के जंगल में नक्सलियों और पुलिस के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई. एस पी कोण्डागांव, सुजीत कुमार ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि इससे नक्सलियों को हुए नुकसान का अभी अंदाजा नहीं लगाया जा सका है.
नारायणपुर-कोंडागांव बॉर्डर पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई - मुठभेड़ जारी
नारायणपुर और कोण्डागांव के बॉर्डर में पुलिस बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई.
कॉन्सेप्ट इमेज
मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर
इसके पहले बीते 2 मई को किरंदुल थाना क्षेत्र के पेरपा के जंगलों में डीआरजी एवं जिला पुलिस बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली ढेर हो गया था. इसके सिर 8 लाख रुपये का इनाम था.
नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. पिछले दिनों कई नक्सलियों को गिरफ्तार भी किया गया है.
Last Updated : May 6, 2019, 2:59 PM IST